IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कृष्णप्पा गौतम का बड़ा खुलासा, बोले- पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलना चाहता, क्योंकि...
- कृष्णप्पा गौतम ने एक बड़ा खुलासा ऑक्शन से पहले किया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब किंग्स ने उनको अच्छे से ट्रीट नहीं किया। वह नहीं चाहते कि वह पंजाब किंग्स के लिए कभी आईपीएल खेलें। अगर चुने तो वह 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे।
IPL 2025 Mega Auction से पहले कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वह नहीं चाहते कि पंजाब किंग्स उनको ऑक्शन में खरीदे। के गौतम का अच्छा अनुभव पंजाब किंग्स के साथ नहीं रहा। गौतम को 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्होंने केवल दो मैच खेले थे। गौतम को 6.20 करोड़ रुपये में टीम ने खरीदा था। उन दो मैचों में 10.50 की इकॉनमी से केवल एक विकेट उनको मिला था और 155.55 के स्ट्राइक रेट से वे 42 रन बनाने में सफल रहे थे।
क्रिकेटडॉटकॉम को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि आप किस एक टीम के लिए नहीं खेलना चाहते? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं पंजाब किंग्स कहूंगा। मैं बहुत ईमानदार से कह रहा हूं। कारण यह है कि मेरा उनके साथ कभी अच्छा अनुभव नहीं रहा।" गौतम ने कहा कि क्रिकेट से इतर भी कई कारण हैं, जिनकी वजह से वह मोहाली बेस्ड फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलना चाहते।
उन्होंने कहा, "और भी कई चीजें हैं। यह सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है और भी कई चीजें हैं। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर जिस तरह से व्यवहार चाहता हूं, वैसा नहीं रहा। मुझे लगता है कि मैं अपनी आस्तीन पर बहुत कुछ पहनता हूं। जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं, तो मैं हमेशा अपना 100% देता हूं, मैदान पर 100% से भी ज़्यादा। मैं कभी कुछ नहीं छिपाता, लेकिन अगर पंजाब किंग्स मुझे चुनती है तो मैं उन्हें 100% से अधिक नहीं दूंगा।"
कृष्णप्पा गौतम ने आईपीएल में कुल 36 मैच खेले हैं। बतौर बल्लेबाज वे 167 के करीब के स्ट्राइक रेट से 247 रन बना पाए हैं, जबकि 8.24 की इकॉनमी रेट से उनको 21 विकेट मिले हैं। के गौतम इस बार भी ऑक्शन हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि पंजाब किंग्स उनको ना खरीदे। पंजाब के पास इस बार 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम पर्स में है। वे किसी भी खिलाड़ी को आसानी से खरीद सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।