Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Auction Day 1 84 players to go under hammer what will be the session timings where to watch ipl mega auction live

IPL Mega Auction Day-1: कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, क्या होगी सेशन टाइमिंग, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IPL Mega Auction 2025 कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। पहले दिन ऑक्शन में कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

IPL 2025 Mega Auction के आगाज में कुछ ही समय बचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए पूरी टाइमलाइन और गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। इसमें बताया गया है कि दो दिन के मेगा ऑक्शन में किस तरह से खिलाड़ियों की बोली लगेगी, पहले दिन कितने और किन-किन खिलाड़ियों की बोली लगेगी। पहले दिन की बात करें यानी कि आज (24 नवंबर) को पहले 12 सेट के कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। आईपीएल ऑक्शन सउदी अरब के जेद्दा में हो रहा हैं, जो लोकल टाइम के हिसाब से 1 बजे शुरू होगी और भारत की बात करें तो यह दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी। राइट टू मैच (RTM) को लेकर बीसीसीआई ने कुछ अहम जानकारी दी है।

बीसीसीआई के मुताबिक, ‘आरटीएम बिड बढ़ाने के लिए कोई भी अमाउंट हो सकता है, और इसका राउंडेड फिगर होना जरूरी नहीं है।’ आरटीएम को लेकर यह नया नियम है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने पर्स के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेंगी। 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच में कुल मिलाकर 14 आरटीमएम कार्ड उपलब्ध हैं।

आईपीएल प्लेयर्स की बिडिंग मार्की प्लेयर्स की लिस्ट से शुरू हो सकती है। मार्की प्लेयर्स को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में छह-छह क्रिकेटर्स शामिल हैं। पहले ग्रुप में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगीसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क शामिल हैं, तो वहीं दूसरे ग्रुप में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि इन दो सेट के पूरा होने तक कई फ्रेंचाइजी टीमों के सबसे ज्यादा पैसे इस्तेमाल हो सकते हैं। कुल मिलाकर 641.5 करोड़ रुपये 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास मिलाकर हैं, जिससे वह बोली लगाएंगी। इन 12 खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद लंच ब्रेक होगा। 

डे-1 ऑक्शन सेशन

1- मार्की लॉट्स के प्लेयर्स की बिडिंग (दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक, भारतीय समय के मुताबिक)

2- लंच ब्रेक (शाम 5 बजे से 5:45 बजे तक, भारतीय समय के मुताबिक)

3- कैप्ड बैटर्स, ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर्स की बिडिंग 

4- 15 मिनट का ब्रेक

5- कैप्ड बॉलर्स की बिडिंग

6- 10 मिनट का ब्रेक

7- अनकैप्ड प्लेयर्स सेट, जिसमें सात खिलाड़ी शामिल होंगे। (शाम 5:45 बजे से रात 10:30 बजे तक में बाकी प्रक्रिया होगी, भारतीय समय के मुताबिक )

इसका मतलब है कि फाफ डु प्लेसी, केन विलियमसन, पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम सोमवार को बोली के लिए आएंगे। दूसरे दिन रजिस्टर में बाकी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। प्लेयर नंबर 116 तक बिडिंग सामान्य रहेगी, उसके बाद फास्ट-ट्रैक फेज शुरू होगा। फ्रेंचाइजी को फास्ट-ट्रैकिंग राउंड के लिए 25 खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी होगी। कुल मिलाकर, संभावित रूप से 204 स्लॉट भरने के लिए 577 खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जिनमें 70 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा पर देख सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें