Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul is the only opener who hits 6 centuries in Test Cricket after 2015 Rohit Sharma may bat in Middle Order

केएल राहुल हैं पिछले 10 साल में बेस्ट टेस्ट ओपनर, लगा चुके हैं 6 शतक; अब रोहित शर्मा पर है ये दबाव

  • केएल राहुल का ओपनर के तौर पर विदेशी सरजमीं पर रिकॉर्ड दमदार है। वे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में 6 शतक बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर जड़े हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 12:46 PM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लिया। हालांकि, उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन वे कप्तान हैं तो उनका खेलना तय है। ऐसे में संकट ये है कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में एडिलेड के मैदान पर भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा? केएल राहुल का नाम इस समय सबसे आगे है, क्योंकि उन्होंने पर्थ में अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने रन बनाए। हालांकि, रोहित शर्मा जो पहले से ही आउट ऑफ फॉर्म हैं, उनके लिए चिंता यही है कि वे किस नंबर पर खुद को फिट करेंगे। अगर हम केएल राहुल के पिछले कुछ आंकड़ों को देखें तो रोहित शर्मा खुद ही चाहेंगे कि वे केएल को ओपन करने दें।

दरअसल, साल 2015 के बाद से केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं, जिन्होंने घर से बाहर ओपनर के तौर पर 6 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में उस्मान ख्वाजा हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विदेशी सरजमीं पर पिछले 10 साल में 5 ही शतक जड़े हैं। इसके अलावा 4-4 शतक इस अवधि में अन्य सात क्रिकेटरों ने जड़े हैं, जिनमें पाकिस्तान के अजहर अली, वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट, भारत के शिखर धवन, साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम का नाम है। इनमें से कई क्रिकेटर तो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन केएल राहुल के आंकड़े वाकई में लाजवाब हैं।

 

ये भी पढ़ें:बाबर को चैंपियंस ट्रॉफी में जड़ने होंगे 3 शतक, अन्यथा…अख्तर ने दिया अल्टीमेटम

केएल राहुल ने टेस्ट करियर में 8 शतक हैं और इनमें से 6 शतक वे ओपनर के तौर पर विदेशी सरजमीं पर जड़ चुके हैं। इन आंकड़ों को देखकर रोहित शर्मा खुद ही कुर्बानी दे सकते हैं और वे फिर से मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वे टेस्ट करियर की शुरुआत में भी मध्य क्रम में खेले थे। हालांकि, जैसे ही उन्होंने ओपनर के तौर पर फिर से वापसी तो वे अलग रोहित नजर आए। अब सवाल ये है कि क्या मैनेजमेंट ये रिस्क लेगा कि उनको नंबर 5 या 6 पर भेजा जाए या फिर केएल राहुल को कहा जाएगा कि आप नंबर 5 या 6 पर जाओ, क्योंकि वे पिछले कुछ मैच उसी नंबर पर खेले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें