Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Akhtar says Babar Azam needs to score 3 match winning hundreds in Champions Trophy otherwise he will be dropped

बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी में लगाने होंगे 3 शतक, अन्यथा…शोएब अख्तर ने दिया अल्टीमेटम

  • पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर कहा है कि उनको चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम तीन शतक जड़ने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनको वनडे और टी20 टीम से ड्रॉप भी किया जा सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को एक अल्टीमेटम दिया है। शोएब अख्तर ने एक तरह से बाबर आजम को अपना डूबता टी20 और वनडे करियर बचान के लिए सलाह दी है, क्योंकि पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम का मैनेजमेंट भी बदल दिया गया है। अख्तर का मानना ​​है कि बाबर को अपना करियर बचाने के लिए पाकिस्तान में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में विनिंग कॉज में कम से कम तीन शतक लगाने होंगे। बाबर आजम इस समय अपने खोई हुई फॉर्म को हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

कप्तानी से हटाए जाने के बाद बाबर आजम को हाल ही में पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेले। वहां उनका प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने तीन टी20 मैचों में कुल 47 और इतने ही वनडे मैचों में 80 रन बनाए थे। ऐसे में शोएब अख्तर ने कहा है कि बाबर को अपना इंटरनेशनल करियर लंबा करना है तो बड़ी पारियां खेलनी होंगी। हो सकता है कि बाबर आजम को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कहा जाए, क्योंकि वे फॉर्म से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, अब स्टीव स्मिथ को लगी भयंकर चोट

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर कहा, "वह हमारे स्टार खिलाड़ी हैं और उन्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन नए प्रबंधन और नई सोच के साथ उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अन्यथा, उन्हें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा।" उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, "बाबर को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। उनके दिमाग में...जो न्यूरॉलजिकल वायर हैं उन्हें दुरुस्त करना होगा... उन्हें तीन मैच जिताऊ शतक लगाने होंगे और दिखाना होगा कि मैं ये कर सकता हूं। नहीं तो उनके लिए राह मुश्किल होने वाली है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें