Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul got out on a no ball was walking To Pavillion but snickometer detect no edge umpire gave this decision VIDEO

केएल राहुल के साथ हो जाता खेला, बिना आउट हुए लौट रहे थे पवेलियन; फिर अंपायर ने किया कुछ ऐसा

  • केएल राहुल को जीवनदान मिलने की घटना पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की पहली गेंद लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने राहुल को अपने जाल में फंसा लिया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Dec 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, मगर केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। एक समय ऐसा था जब राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौटने लगे थे, मगर थर्ड अंपायर की मुस्तैदी की वजह से उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि इस जीवनदान का भी फायदा राहुल नहीं उठा पाए और 37 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।

ये भी पढ़ें:एडिलेड में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी AUS टीम, वजह जान बढ़ जाएगा सम्मान

केएल राहुल को जीवनदान मिलने की घटना पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की पहली गेंद लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने राहुल को अपने जाल में फंसा लिया था। पहली ही गेंद पर राहुल चकमा खा गए थे और विकेट के पीछे अपना कैच थमा बैठे थे। विकेट कीपर के हाथों में गेंद जाते ही राहुल निराश होकर पवेलियन की और बढ़ने लगे थे, मगर तब अंपायर ने उन्हें रोका और थर्ड अंपायर के कहने पर बोलैंड की पहली गेंद को नो बॉल करार दिया।

राहुल को इस तरह जीवनदान मिला। मगर कुछ देर बाद जब स्निको मीटर में देखने को मिला केएल राहुल के बैट पर गेंद ही नहीं लगी थी, वह बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट रहे थे। हालांकि नो बॉल ने उन्हें बचा लिया। अगर थर्ड अंपायर उस गेंद को नो बॉल करार नहीं देते तो राहुल बिना आउट हुए ही पवेलियन लौट जाते। देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:ब्रूक ने उड़ाई NZ की धज्जियां, तूफानी शतक के साथ तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

खबर लिखे जाने तक भारत पहले सेशन 81 के स्कोर पर चार विकेट खो चुका है। भारत को पारी का पहला झटका पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा था, इसके बाद केएल राहुल 37 और विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए। ये तीनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को LBW आउट कर भारत को चौथा झटका दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें