IND vs AUS: एडिलेड में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम, वजह जान बढ़ जाएगा सम्मान
एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दरअसल 10 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की क्रिकेट के मैदान पर चोट लगने के बाद मौत हुई थी, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऐसा किया।
India vs Australia पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे, उनकी बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी। ज्यादातर मौकों पर किसी को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रिकेटर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरते हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल 10 साल पहले 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बैटर फिल ह्यूज शेफील्ड शील्ड मैच खेल रहे थे, जब सीन एबट की एक बाउंसर उनके सिर में लग गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के आज से शुरू हुए एडिलेड टेस्ट में उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शामिल है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीन शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान भी उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहा है, जब खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं और और झंडे आधे झुके रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का निधन उनके जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही हुआ था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीन एबट का बाउंसर उनके सिर पर लगा था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा था, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सकें।’ खेल के चौथे दिन उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा। एडिलेड टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल और आर अश्विन की भारतीय प्लेइंग XI में वापसी हुई है, जबकि देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI से बाहर किया गया है। भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था और सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।