Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR RR SRH and CSK have lost at least 5 or 6 games till now in IPL 2025 playoffs is far for them know the details

IPL 2025 में अब तक ये 4 टीमें फिसड्डी, प्लेऑफ्स में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

  • IPL 2025 में 4 टीमें ऐसी हैं, जिनकी हालत पहले हाफ के बाद पतली है। उनको इस सीजन के प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए पापड़ बेलने पड़ेंगे। ये टीमें कम से कम पांच-पांच मैच अब तक इस सीजन हार चुकी हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में अब तक ये 4 टीमें फिसड्डी, प्लेऑफ्स में एंट्री के लिए बेलने पड़ेंगे पापड़

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के सीजन का आधा सफर समाप्त हो चुका है। दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और 22 अप्रैल तक की बात करें तो आईपीएल के 18वें सीजन में चार टीमों की हालत ज्यादा ही खराब है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है। इन टीमों ने इस सीजन कम से कम 5-5 मैच गंवाए हैं। इन टीमों के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचना बहुत ज्यादा कठिन हो गया, खासकर उन टीमों के लिए जो 6-6 मैच हार चुकी है।

सबसे पहले बात पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स की करते हैं, जो 8 में से 6 मुकाबले हार चुकी है। टीम प्लेऑफ्स की रेस में है, लेकिन इसके लिए टीम को बाकी के 6 मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम एक भी मैच हार जाती है तो प्लेऑफ्स की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:इन 5 खिलाड़ियों की वजह से है KKR की हालत खराब, रसेल और रिंकू तक हैं कसूरवार

वहीं, नौवें नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक खेले सात मैचों में से 5 मुकाबले गंवाए हैं। इस तरह एसआरएच के पास अभी भी खुद के दम पर प्लेऑफ्स में पहुंचने का मौका है। इसके लिए टीम को बाकी बचे सात मैचों में से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे और नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा।

राजस्थान की भी हालत खराब

पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर चल रही राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस सीजन टीम 8 में से 2 ही मैचों में जीत दर्ज कर कर पाई है। अभी भी टीम के 6 मुकाबले बाकी हैं और 6 मैचों को जीतकर टीम के खाते में 16 अंक हो सकते हैं और इस तरह टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी, लेकिन पहले हाफ की परफॉर्मेंस को देखकर लगता नहीं है कि आरआर इस बार टॉप 4 में फिनिश कर पाएगी।

ये भी पढ़ें:रात-रात भर पार्टी करते थे अभिषेक, युवी ने कसी उन पर नकेल; योगराज का दावा

मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भी हालत इस सीजन पतली लग रही है। टीम 8 मैचों में से सिर्फ तीन मुकाबले ही जीत पाई है। पांच मैचों में हार मिल चुकी है। टीम अभी भी 18 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उसके मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा नहीं जा सकता कि केकेआर टॉप 4 में बने रहने लायक है। हालांकि, क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कुछ भी हो सकता है तो किसी भी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें