Hindi Newsफोटोखेलइन 5 खिलाड़ियों की वजह से है IPL 2025 में KKR की हालत खराब, रसेल से लेकर रिंकू तक हैं कसूरवार

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से है IPL 2025 में KKR की हालत खराब, रसेल से लेकर रिंकू तक हैं कसूरवार

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानी जिन पांच खिलाड़ियों ने बढ़ाई हुई है, उनमें आंद्रे रसेल से लेकर रिंकू सिंह तक का नाम शामिल है। केकेआर के इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी फ्लॉप हैं।

Vikash GaurTue, 22 April 2025 08:53 AM
1/6

ये है KKR की हार के कसूरवार

कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय आईपीएल की चैंपियन है। 2024 का सीजन केकेआर ने जीता था, लेकिन इस समय केकेआर की हालत खराब है। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में केकेआर सातवें नंबर पर है। 8 मैचों में से 5 मैच केकेआर हार चुकी है। केकेआर के लिए कौन-कौन सा खिलाड़ी समस्या बना हुआ है, उसके बारे में जान लीजिए।

2/6

रसेल बने KKR के लिए नासूर

आंद्रे रसेल सबसे बड़ी समस्या कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हैं। वे 8 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और कुल 55 रन बना पाए हैं। उनका हाईस्कोर इस सीजन 21 है। 9.17 का औसत है और स्ट्राइक रेट 119.56 का है, जो करियर स्ट्राइक रेट से भी बहुत नीचे है। अगर आपका प्रमुख फिनिशर इस तरह का प्रदर्शन करता है तो निश्चित तौर पर ये एक समस्या है।

3/6

रिंकू सिंह ने बने हुए हैं समस्या

दूसरी समस्या केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने पैदा की हुई है। वे 8 मैचों की सात पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और कुल 133 रन बना पाए हैं। इसमें भी एक पारी में उन्होंने 38 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट और औसत फिर भी ठीक है, लेकिन मैच विनर इस सीजन वे नहीं दिखे।

4/6

ऊंची दुकान फीका पकवान हैं वेंकटेश 

वेंकटेश अय्यर ने भी टीम के लिए चिंता पैदा की हुई है। वे 8 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 135 रन बना पाए हैं। उनका औसत 22.50 का है और स्ट्राइक रेट 139.17 का है। वे इस सीजन केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन प्रदर्शन उनका बहुत घटिया है। उनको केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा था।

5/6

डिकॉक भी डामाडोल

क्विंटन डिकॉक भी टीम के लिए परेशानी बने हुए थे, लेकिन अब उनको ड्रॉप कर दिया गया है। उन्होंने 7 पारियों में 143 रन बनाए, जिसमें से 97 रन एक ही पारी में बनाए। उनका औसत 23.83 और स्ट्राइक रेट 137.50 का है। उनकी जगह ओपन करने उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज पहले मैच में फेल रहे।

6/6

रमनदीप दिखे फुस्स

रमनदीप सिंह को लगातार मौके केकेआर से मिल रहे हैं। वे 8 मैचों की पांच पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और सिर्फ 30 रन बना सके हैं। इनमें भी 22 रन उन्होंने एक पारी में बनाए हैं। उनका औसत 7.50 का और स्ट्राइक रेट 115.38 का है।