ट्रॉफी जीतने के बाद भी श्रेयस अय्यर को नहीं मिला भाव, इन 5 कप्तानों का कटा पत्ता
- कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने अपने कैप्टन को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। श्रेयस, पंत, राहुल और फाफ नई टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 नीलामी से पहले सभी टीमों ने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। पंजाब किंग्स ने सबसे कम (2) खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि कोलकाता और राजस्थान ने सबसे ज्यादा (6-6) प्लेयर्स टीम में रखे हैं। आगामी नीलामी से पहले कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने कप्तानों को भी रिलीज करने का साहसी फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इस लिस्ट में शामिल हैं। इन टीमों ने अपने-अपने कप्तान को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है।
डिफेंडिग चैंपियन केकेआर ने श्रेयस को किया रिलीज
फ्रेंचाइजी द्वारा कप्तानों को रिलीज किए गए लिस्ट में सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का है, जिनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन खिताब जीता था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने का फैसला किया। कोलकाता ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन उसमें श्रेयस का नाम शामिल नहीं है।
ऋषभ पंत का नौ साल का साथ छूटा
दिल्ली कैपिटल्स ने भी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला किया है। पंत दिल्ली की टीम में 9 साल तक रहे। ऋषभ पंत ने पिछले सीजन ही लंबे समय बाद चोट से वापसी की और टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 446 रन बनाए।
राहुल तीन साल तक रहे लखनऊ का हिस्सा
आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया गया है। लखनऊ स्थित इस फ्रेंचाइजी के साथ केएल राहुल तीन साल तक रहे। लखनऊ की टीम केएल राहुल की कप्तानी में 3 सीजन में दो बार आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची
फाफ डुप्लेसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर ने आगामी सीजन से पहले फाफ डुप्लेसी को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है। फाफ ने 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कमान संभाली थी।
सैम करन/शिखर धवन
पंजाब किंग्स ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पंजाब ने अपने कप्तानों को भी रखने का फैसला नहीं किया है। सैम और धवन ने पिछले सीजन टीम की कप्तानी की थी लेकिन इस बार पंजाब नई टीम के साथ उतरने के लिए तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।