Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणIPL 2025 Player Retentions heinrich klaasen becomes most expensive retained player ahead of ipl 2025 auction virat kohli

रोहित, कोहली-बुमराह फिर रह गए पीछे, SRH ने क्लासेन को रिटेन करने में खर्च किए करोड़ों रुपये

  • आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा गुरुवार को जारी रिटेंशन लिस्ट में हेनरिक क्लासेन सबसे महंगे रिटेन होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। भारतीय खिला़ड़ियों में विराट कोहली शीर्ष पर हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 06:56 PM
share Share

IPL 2025 Player Retentions : आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे महंगे रिटेन हुए खिलाड़ी हैं। रोहित (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) को भी काफी पैसे मिले हैं। हालांकि नीलामी के बाद अब रिटेंशन कीमत में भी विदेशी खिलाड़ी ने बाजी मारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को टीम में रिटेन के लिए सबसे ज्यादा राशि दी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया। आईपीएल के नए नियम के मुताबिक टीमें सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 : नीलामी से पहले कौन से खिलाड़ी हुए हैं रिटेन, देखिए सभी टीमों की लिस्ट

हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिए 120 करोड़ रूपये का पर्स है। टीम छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। टीम के पास सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प है। रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्‍टूबर से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर कर लेता है तो उसको कैप्‍ड माना जाएगा। लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करता है तो उसको अनकैप्‍ड ही माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें