Karun Nair first reaction on his return to the Test team he was out for 8 years said I am lucky that टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन, 8 साल से थे बाहर; बोले- खुशकिस्मत हूं कि…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karun Nair first reaction on his return to the Test team he was out for 8 years said I am lucky that

टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन, 8 साल से थे बाहर; बोले- खुशकिस्मत हूं कि…

करुण नायर ने कहा कि बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी कर सका। खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला। मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था।

भाषा जयपुरSun, 25 May 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन, 8 साल से थे बाहर; बोले- खुशकिस्मत हूं कि…

पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL 2025 के आखिरी मैच में 6 विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करूण नायर ने इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि उन्हें इसका लंबे समय से इंतजार था। आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे नायर ने 27 गेंद में 44 रन बनाये। दिल्ली ने जीत के लिये 207 रन का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप रेस में श्रेयस और राहुल की एंट्री, पर्पल कैप लिस्ट में कितना बदलाव?

नायर ने मैच के बाद कहा, ‘‘शानदार लग रहा है और हम इसके हकदार थे। हम इस सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन इस मैच में हमने दिखा दिया कि हमारी टीम अच्छी थी लेकिन कुछ मैच खराब गए।’’

अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी रन बनाकर आईपीएल में आया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी। पारी में बहुत जल्दी बड़े शॉट खेल रहा था जिस पर कोचों ने अपना समय लेकर फिर आक्रामक खेलने की सलाह दी।’’

ये भी पढ़ें:IPL में उलझ गया टॉप-2 का गणित, GT की तकदीर अपने हाथ; बाकी टीमों का क्या चांस?

टेस्ट टीम में चयन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘बहुत शुक्रगुजार हूं कि वापसी कर सका। खुशकिस्मत हूं कि यह मौका मिला। मुझे भी आप लोगों की ही तरह पता चला। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था। बहुत सारे बधाई के संदेश मिले हैं।’’

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |