Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Williamson surpasses virat kohli to become 19th highest run scorer in Test cricket

विराट कोहली से आगे निकले केन विलियमसन, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 19वें खिलाड़ी बने

  • न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने शनिवार को विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विलियमसन के नाम अब 8881 रन हैं, जबकि कोहली ने 8871 रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

केन विलियमसन ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में 46 रन की पारी खेलकर उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 53 गेंद में सिर्फ सात रन बनाने के बाद विलियमसन ने दूसरी पारी में वापसी की और हालांकि यहां भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।

दूसरी पारी में केन विलियमसन ने थोड़ा आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी भी की। निशान पेइरिस ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 58 गेंद में 46 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है।

केन विलियमसन ने 102 मैचों में 8881 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने 114 मैचों में 8871 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली के पास केन को पीछे छोड़ने का मौका। कोहली इस समय बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:स्टंप्स से पहले होटल पहुंचकर टीम इंडिया ने क्या किया? दिनेश कार्तिक ने खोला राज

श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को दूसरे टेस्ट में फॉलोआन के लिए मजबूर न्यूजीलैंड पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 22 रन से की और सुबह के सत्र में पहली पारी के बाकी बचे आठों विकेट गंवा दिए, जिससे टीम 88 रन पर सिमट गई। मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर 514 रन से पिछड़ी।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भी तीसरे दिन स्टंप तक 199 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड को स्पिन की अनुकूल गॉल की पिच पर पारी की हार से बचने के लिए 315 रन और बनाने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें