VIDEO: स्टंप्स से पहले होटल पहुंचकर टीम इंडिया ने क्या किया? दिनेश कार्तिक ने खोल दिया राज
- दिनेश कार्तिक ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी फुट-वॉली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। होटल लौटने के बाद पंत, अश्विन, सिराज और जुरेल ने गेम में हिस्सा लिया।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रिजल्ट आने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। लगातार दूसरे दिन बारिश की वजह से फैंस मैच का लुफ्त नहीं उठा सके। पहले दिन 35 ओवर और दूसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोनो टीमें निर्धारित समय पर मैदान पर पहुंच गई थीं मगर उन्हे ड्रेसिंग रुम से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला जिससे निराश होकर दोनो ही टीमे 11:30 बजे के आसपास होटल लौट गई थीं। दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी फुट-वॉली गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम होटल में भारतीय टीम के खिलाड़ी फुट-वॉली खेलते हुए नजर आए, जिसमें ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, और ध्रुव जुरेल शामिल थे। दूसरे दिन खेल शुरू नहीं होने पर टीमें 12 बजे से पहले ही होटल लौट गईं। वहां पर भी खिलाड़ी एक्टिव नजर आए।
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सहायक कोच अभिषेक नायर और अश्विन एक तरफ हैं और दूसरे तरफ ऋषभ पंत और उनकी टीम नजर आ रही है।
बारिश और खराब मौसम के कारण पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर फेंके जा सके थे जिसमें बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। कल रात से रुक रुक कर हो रही बारिश का क्रम आज सुबह करीब 11 बजे थम गया था हालांकि बीच बीच में हल्की बौछारों ने कवर को हटाने का मौका नहीं दिया। मैदानी अंपायरों ने दोपहर दो बजे मैदान का आखिर बार निरीक्षण किया और पिच क्यूरेटर से बात करने के बाद दिन के खेल को रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया।
मौसम विभाग ने रविवार सुबह भी बारिश के आसार जतायें है हालांकि दोपहर बाद मौसम साफ होने और धूप खिलने का अनुमान है जिसके चलते अभी भी मैच में रोमांच बने रहने की संभावना जतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।