Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kagiso Rabada thrashed Bangladesh South Africa got a target of 106 runs to win

कगिसो रबाडा ने उड़ाए बांग्लादेश के परखच्चे, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए मिला 106 रनों का टारगेट

  • कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में कुल 6 विकेट निकाले। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला है। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीकी टीम जीत सकती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Oct 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के परखच्चे मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसो रबाडा ने उड़ा दिए। कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 6 विकेट निकाले और बांग्लादेश की कमर तोड़ने का काम किया। इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका साउथ अफ्रीका के पास है। साउथ अफ्रीका की टीम को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 106 रन ही बनाने हैं। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 307 रनों पर ढेर हो गई। रबाडा ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट निकाले।

बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल शंटो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पहली पारी बांग्लादेश की 106 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने 3-3 विकेट निकाले थे। वहीं, बांग्लादेश के लिए टॉप स्कोरर पहली पारी में महमुदुल हसन जॉय रहे थे। उन्होंने 30 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। उनके भी 6 विकेट 108 रन पर गिर गए थे, लेकिन काइल वेरेनी ने 114 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूती दी। 54 रन वियान मुल्डर ने बनाए।

ये भी पढ़ें:रोहित ने राहुल समेत 3 खिलाड़ी किए बाहर, पुणे टेस्ट में इनकी हुई एंट्री

इस तरह टीम ने पहली पारी में 308 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट निकाले थे, जबकि तीन विकेट हसन महमूद ने लिए और दो विकेट मेहदी हसन मिराज ने चटकाए। बांग्लादेश की टीम 202 रनों से पिछड़ गई थी। ऐसे में अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 308 रन बनाए। इस तरह सिर्फ 105 रनों की बढ़त ही बांग्लादेश को मिली। बांग्लादेश के लिए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं जड़ सका। मेहदी हसन मिराज 3 रनों से शतक से चूक गए। 58 रन जैकर अली ने बनाए। वहीं, रबाडा ने 6 विकेट निकाले। साउथ अफ्रीका को 106 रन जीत के लिए बनाने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें