Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Carl Hopkinson and Richard Dawson to leave England s white ball coaching setup Brendon McCullum will take charge

इंग्लैंड की टीम में स्पिल्ट कोचिंग का चैप्टर खत्म, दो दिग्गजों की होगी छुट्टी; ब्रेंडन मैकुलम संभालेंगे कमान

  • इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में स्पिल्ट कोचिंग का चैप्टर खत्म हो गया है। दो दिग्गज की छुट्टी इसी साल दिसंबर में हो जाएगी। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम सीमित ओवरों की टीम के भी हेड कोच होंगे। इसका ऐलान ईसीबी ने किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 08:39 AM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने रविवार 17 नवंबर को इस बात की पुष्टि की है कि वे स्प्लिट कोचिंग का चैप्टर खत्म कर रहे हैं। यही कारण है कि असिस्टेंट कोच कार्ल हॉपकिंसन और रिचर्ड डॉसन को व्हाइट बॉल सेटअप से बाहर बैठना पड़ेगा। इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के हेड कोच भी अब ब्रेंडन मैकुलम बनने जा रहे हैं। जनवरी 2025 से वे तीनों फॉर्मेट में हेड कोच के तौर पर काम करेंगे। इसका ऐलान पहले ही ईसीबी ने कर दिया था। अभी तक वे सिर्फ टेस्ट टीम की बागडोर संभाल रहे थे, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड के इस दिग्गज प्लेयर को व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी।

हॉपकिंसन 2019 में घरेलू धरती पर इंग्लैंड की वनडे विश्व कप जीत के साथ-साथ 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप की सफलता में शामिल थे, जबकि डॉसन पहले इंग्लैंड यंग लायंस के कोच थे और बाद में वे टीम के साथ जुड़े और टीम को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पिछले 12 महीनों में भारत और यूएसए-वेस्टइंडीज में खिताब बचाने में दो बार विफल होने के कारण इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भारी गिरावट आई है, जिसके कारण इस साल की शुरुआत में तत्कालीन मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें:गंभीर रडार पर हैं, ऑस्ट्रेलिया में होगा उनके गुस्से का असली टेस्ट- हरभजन

ईसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रॉब की ने स्प्लिट कोचिंग को लेकर कहा, "होप्पो (कार्ल हॉपकिंसन) और डॉस(रिचर्ड डॉसन) दो बेहतरीन कोच हैं, जिन्होंने हमारी व्हाइट-बॉल टीमों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारी सीनियर टीमों के साथ उनकी कोचिंग विशेषज्ञता के अलावा उन्होंने हमारी व्हाइट-बॉल टीमों के अगले इरा के सेटअप में मदद करने के लिए ग्रुप एज से युवा खिलाड़ियों को भी विकसित किया है। उनकी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बेहतर स्थिति में है और मैं उनके करियर के अगले अध्याय में उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें