जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को 10वीं बार बनाया अपना शिकार, टिम साउदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 12 गेंद में पांच रन ही बना सके। उन्हें जोश हेजलवुड ने 28 पारियों में 10वीं बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
भारत को 150 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपने सात विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा दिये। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 83 रन पीछे है। विकेट पर घास होते हुए भी टॉस जीतकर जब बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी तो सभी को हैरानी हुई क्योंकि इस विकेट से गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिला। भारत के युवा और अनुभवी बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें थी, जोकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहली पारी में हेजलवुड की उछाल लेती गेंद पर वह कैच आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कोहली को 10वीं बार अपना शिकार बनाया है। इसी के साथ वह कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली को न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा बार आउट किया है। उन्होंने 37 पारियों में कोहली को 11 बार अपना शिकार बनाया है। हेजलवुड ने 28 पारियों में 10 बार कोहली को आउट किया। है।
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 37 पारियों में 10 बार कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस लिस्ट में मोईन अली का भी नाम हैं। उन्होंने 41 पारियों में विराट कोहली को 10 बार आउट किया है।
विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी
11 - टिम साउथी (37 पारी)
10 - जोश हेजलवुड (28 पारी)*
10 - जेम्स एंडरसन (37 पारी)
10 - मोईन अली (41 पारी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।