Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Mitchell Starc on kl rahul controversial Dismissal I thought it was just a regulation wicket

केएल राहुल के विकेट पर मिचेल स्टार्क ने क्या कहा, फैंस को चुभेगा तेज गेंदबाज का बयान

  • तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मानना है कि केएल राहुल का विकेट नियम के मुताबिक सही था। स्टार्क ने कहा है कि अगर बल्लेबाज मुश्किल समय में थोड़ा टिक जाते हैं तो उनके रन बनाना आसान हो सकते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:19 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल के विवादास्पद कैच आउट होने को लेकर हो रही चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि यह नियमानुसार लिया गया सामान्य विकेट था। राहुल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया और दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायर के ‘नॉट आउट’ फैसले को पलटने के तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए।

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया। तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने ‘स्प्लिट स्क्रीन व्यू’ देखे बिना यह फैसला बदल दिया। ‘स्पिलट स्क्रीन व्यू’ से उन्हें यह स्पष्ट हो जाता कि स्टार्क की गेंद वास्तव में बल्ले से टकराई थी या ‘स्निको’ पर पैड के बैट के टकराने की आवाज आयी थी।

स्टार्क ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह फैसला निश्चित रूप से पलट गया। लेकिन मुझे लगा कि यह नियम के अधीन लिया गया विकेट था। इसकी टाइमिंग से मुझे लगा कि यह नियमित विकेट था।'' स्टार्क (14 रन देकर दो विकेट) ने यशस्वी जायसवाल को आउट करके सीरीज का पहला विकेट हासिल किया।

स्टार्क ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज काफी अच्छी गेंदबाजी हुई। जाहिर है कि विकेट में काफी कुछ था और शायद ऐसा लगा कि यह ‘हार्डबॉल’ विकेट था।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब भारतीय पारी के अंत में जब गेंद थोड़ी ‘सॉफ्ट’ होने लगी तो शायद यह उतनी कारगर नहीं रही। अब भी पिच से मदद मिल रही थी लेकिन यह नयी ‘हार्डबॉल’ जितनी कारगर नहीं थी।''

ये भी पढ़ें:AUS में पहली पारी में ऋषभ पंत ने दिखाया जलवा, रोहित-कोहली के क्लब में पहुंचे

स्टार्क ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीमों को दूसरी पारी में इस पर ध्यान देना चाहिए कि अगर आप मुश्किल समय में संभल जाते हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। आउटफील्ड काफी धीमी है इसलिये रन बनने में थोड़ी मुश्किल हुई। हमने इतनी धीमी आउटफील्ड काफी लंबे समय बाद देखी है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें