Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler takes a dig at Team India Playing in Dubai England Captain Says Champions Trophy 2025 is a unique tournament

अनोखी चैंपियंस ट्रॉफी…टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जोस बटलर के मन में टीस, कप्तान ने यूं कसा तंजा

  • इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर तंज कसा है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
अनोखी चैंपियंस ट्रॉफी…टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर जोस बटलर के मन में टीस, कप्तान ने यूं कसा तंजा

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर खेल रही है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, भारत के एक ही वेन्यू पर खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन और नासिर हुसैन रोहित ब्रिगेड के दुबई में खेलने पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के मन में टीस उठी है। उन्होंने तंज कसते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को अनोखा टूर्नामेंट करार दिया।

बटलर ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नहीं, मुझे लगता है कि यह पहले से ही अनोखा टूर्नामेंट है, है न। यहां एक टीम (भारत) दूसरे स्थान पर खेल रही है, लेकिन मैं इसके बारे में इस समय बहुत चिंतित नहीं हूं। मेरा पूरा ध्यान आज अफगानिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मैच की अच्छी तैयारी पर है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टक्कर होगी। ग्रुप-बी का हिस्सा दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। वहीं, ग्रुप-ए में शामिल भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

ये भी पढ़ें:AUS vs SA मैच में बारिश के विलेन बनने के बाद क्या होगा? 4 टीम की किस्मत दांव पर

चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी भारत के दुबई में खेलने पर अपनी राय का इजहार किया था। उनका मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भारत और न्यूजीलैंड ने एकसाथ सेमीफाइनल में मारी एंट्री, CT से बाहर हुआ पाकिस्तान

कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ''यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें