Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs SA What Happens If Australia vs South Africa Match Is Washed Out in ICC Champions Trophy 2025

AUS vs SA मैच में बारिश के विलेन बनने के बाद क्या होगा? चैंपियंस ट्रॉफी में चार टीमों की किस्मत दांव पर

  • AUS vs SA Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
AUS vs SA मैच में बारिश के विलेन बनने के बाद क्या होगा? चैंपियंस ट्रॉफी में चार टीमों की किस्मत दांव पर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में बारिश विलेन बन गई। लगातार बारिश के कारण रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो सका। मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अब किस टीम का फायदा होगा? चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी की चारों टीमों की किस्मत दांव पर लगी है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

बता दें कि अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ग्रुप-बी से अब तक किसी टीम ने सेमीफाइनल की सीट कंफर्म नहीं की है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक-एक मैच जीत चुके हैं और दोनों के खाते में तीन-तीन अंक हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीका (2.140) बेहतर नेट रनरेट के कारण ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है।

ये भी पढ़ें:धोनी भी पाकिस्तान टीम का कुछ नहीं कर सकते… पूर्व कैप्टन का किस बात से टूटा दिल?

ऑस्ट्रेलिया (+0.475) तालिका में दूसरे पायदान पर है। इंग्लैंड (-0.475) तीसरे और अफगानिस्तान (-2.140) चौथे स्थान पर हैं। दोनों का जीत का खाता नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच बारिश में धुलने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक बांटा गया। ऐसे में ग्रुप बी की सेमीफाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अभी दो-दो मैच और खेलने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सिर्फ एक मैच और खेलना है। इंग्लैंड ने अगर अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो उसे सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, कोहली ने छीनी पोंटिंग की गद्दी

दूसरी ओर, अफगानिस्तान टीम भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर चार अंक हासिल कर सकती है। यह मुश्किल जरूर है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपना दिन होने पर किसी भी बड़ी टीम को शिकस्त देने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अगर अपना आखिरी लीग मैच जीत गए तो फिर सेमीफाइनल में सीधे एंट्री कर लेंगे। अफगानिस्तान और इंग्लैंड की बुधवार (26 फरवरी) को लाहौर के मैदान पर टक्कर होगी। जो भी टीम यह मैच हारेगी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 107 रनों से हार मिली थी। इंग्लैंड ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार झेली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें