Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sachin Tendulkar pays tribute to Ratan Tata Your legacy will continue to live through the values that you embrace

सचिन तेंदुलकर ने रतन टाटा को किया याद, बोले- लाखों लोग जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी…

  • सचिन तेंदुलकर ने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनको याद करते हुए कहा कि मुझे उनके साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला, लेकिन उन लोगों को भी उतना ही दुख हुआ होगा, जो उनसे कभी मिले नहीं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Oct 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनको याद करते हुए वह दुखी हो गए। सचिन ने कहा है कि मुझे उनके साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला, लेकिन उन लाखों लोगों के दिल में भी वही संवेदना रतन टाटा के प्रति है, जो कभी उनसे मिले नहीं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ये भी कहा है कि आप हमेशा जीवित रहोगे, क्योंकि आपने अपने मूल्यों से और संस्थानों से अपनी विरासत कायम की थी। बुधवार 9 अक्टूबर 2024 की देर रात पद्म विभूषण रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "अपने जीवन और निधन में, रतन टाटा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मुझे उनके साथ समय बिताने का सौभाग्य मिला, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे कभी नहीं मिले, वे भी वही दुख महसूस करते हैं जो मैं आज महसूस कर रहा हूं। उनका प्रभाव ऐसा ही रहा है। जानवरों के प्रति उनके प्रेम से लेकर परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है, जब हम उन लोगों की देखभाल करें जिनके पास खुद की देखभाल करने के साधन नहीं हैं। भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान दे, टाटा। आपकी विरासत आपके द्वारा बनाए गए संस्थानों और आपके द्वारा अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से जीवित रहेगी।"

 

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा ग्रुप ने कई उपलब्धियां हासिल की और उन्होंने कई नई कंपनियां खड़ी कीं। अकेले टाटा ग्रुप का टर्न ओवर कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है, जो दर्शाता है कि टाटा ग्रुप कितना पड़ा है। टाटा ग्रुप 100 से अधिक देशों में 30 कंपनियों को नियंत्रित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें