जसप्रीत बुमराह टीम का साथ छोड़ लौटे घर, नहीं खेलेंगे IND vs NZ तीसरा टेस्ट! जानें वजह
- रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह बुधवार को ही टीम का साथ छोड़ अहमदाबाद लौट गए हैं। वह मुंबई में होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबले शुक्रवार, 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने वाली है और बुधवार, 30 अक्टूबर को यह भारतीय तेज गेंदबाज टीम का साथ छोड़ अहमदाबाद अपने घर भी लौट गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी। अब सवाल यह खड़ा होता है कि जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में कौन आएगा?
सूत्र ने बताया, “वह मुंबई टेस्ट नहीं खेलेंगे और घर वापस लौट गए हैं। भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था कि वह कुछ आराम करें ताकि वह अपने शरीर को स्वस्थ कर सकें। अब वह भारतीय टीम के साथ तब जुड़ेंगे जब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।”
जसप्रीत बुमराह को यह आराम आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टीम मैनेजमेंट की रणनीति पहले पुणे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की थी, मगर बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद रणनीति को बदलना पड़ा और बुमराह दूसरे टेस्ट में खेले।
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हो सकती है, जिन्हें पुणे टेस्ट में आराम दिया गया था। ऐसे में भारतीय पेस बैटरी कम अनुभव के साथ वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी।
कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आईं थीं कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा मुंबई में डेब्यू कर सकते हैं, मगर कोच गौतम गंभीर यह साफ कर चुके हैं कि हर्षित राणा स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और वह सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों के लिए टीम के साथ जुड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।