IPL Retention: टीमों के पास कितना पर्स, कौन है अनकैप्ड प्लेयर और किसको मिल सकता है मोटा पैसा? जानिए
- IPL Player Retention: आईपीएल के 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन का ऐलान आज होना है। इससे पहले जान लीजिए कि टीमें क्या कुछ कर सकती हैं।
IPL Player retention: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले किस खिलाड़ी को कौन सी टीम रिटेन करने वाली है और किस खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जाएगा, ये फैसला आज हो जाएगा, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि टीमों का पर्स कितना है, कितने खिलाड़ियों को टीम रिटेन कर सकती है और इस समय कौन सा खिलाड़ी अनकैप्ड है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है।
टीमों के पास कितना पर्स?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों के पास वैसे तो 120 करोड़ रुपये का पर्स है, लेकिन जितनी रकम टीमें रिटेंशन में खर्च करेंगी, उतनी रकम बीसीसीआई टीमों के पर्स से काट लेगी। बचे हुए पर्स के साथ वे मेगा ऑक्शन में प्रवेश करेंगे।
कौन है अनकैप्ड प्लेयर?
आईपीएल 2025 के रिटेंशन के लिए वे सभी भारतीय प्लेयर अनकैप्ड हैं, जो 31 अक्टूबर तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। इसके अलावा वे प्लेयर भी अनकैप्ड इंडियन कहे जाएंगे, जिन्होंने पिछले पांच साल में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन खिलाड़ियों में एमएस धोनी, संदीप शर्मा, पीयूष चावला, विजय शंकर, मयंक मार्कंडे, कर्ण शर्मा, ऋषि धवन और मोहित शर्मा ये कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं और अनकैप्ड के तौर पर रिटेन किए जा सकते हैं।
कितने खिलाड़ी किए जा सकते हैं रिटेन?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक टीम अपने पुराने 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं और एक अनकैप्ड इंडियन प्लेयर। अगर कोई टीम चार कैप्ड प्लेयर रिटेन करती है तो दो अनकैप्ड इंडियन भी रिटेन कर सकती है, लेकिन दो से ज्यादा अनकैप्ड इंडियन प्लेयर्स को एक टीम रिटेन नहीं कर सकती। कैप्ड में इंडियन या इंटरनेशनल प्लेयर भी शामिल हो सकता है।
कितने बजे होगा रिटेंशन?
आज यानी गुरुवार 31 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपेगी। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक ऐलान होगा कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम में रिटेन किया गया है।
किसे मिलेगा मोटा पैसा?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन के तौर पर मोटा पैसा हेनरिक क्लासेन को मिलने की उम्मीद है। एसआरएच उनको 23 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी 18-18 करोड़ में रिटेन किए जाएंगे। जसप्रीत बुमराह 18 या इससे ज्यादा करोड़ रुपये हासिल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।