Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah Went on bed rest The suspense increased over playing Champions Trophy 2025

बेड रेस्ट पर गए जसप्रीत बुमराह, डॉक्टर ने क्या कहा? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर बढ़ा सस्पेंस

  • जसप्रीत बुमराह बेड रेस्ट पर चले गए हैं। उन्हें डॉक्टरों ने फिलहाल घर आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब एक अहम अपडेट सामने आया है। डॉक्टरों ने बुमराह को रिकवरी के लिए घर पर आराम करने की सलाह दी है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के पांचवें और आखिरी मैच में पीठ में समस्या हुई थी। लग रहा था कि बुमराह जल्द ही फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। ऐसे में बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है। वह बेड रेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जा सकते हैं, जो बेंगलुरु में स्थित है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा, "बुमराह अगले हफ्ते सीओई जा सकते हैं लेकिन अभी कोई तारीख तय नहीं है। मांसपेशियों को रिकवर और सूजन कम करने के लिए उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। उसके बाद ही कोई फैसला होगा।" बता दें कि बुमराह पहले भी पीठ में परेशानी का सामना कर चुके हैं और लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। ऐसे में गेंदबाज को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:सर डॉन ब्रैडमैन के दांत खट्टे कर देते बुमराह, गिलक्रिस्ट का हैरतअंगेज दावा

सूत्र ने आगे कहा कि बेड रेस्ट की सलाह मिलना उत्साहजनक नहीं है। मुझे उम्मीद है कि यह डिस्क बल्ज या मांसपेशियों में सूजन नहीं है। उनका ख्याल रखना जाना चाहिए। बुमराह जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को लेकर एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। वहीं, भारत के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवासन ने कहा कि बुमराह की वापसी के सही समय का अनुमान लगाना आसान नहीं। उन्होंने कहा कि सूजन तब होती है जब एडिमा फॉर्मेशन के कारण कोई टियर होता है। अगर यह डिस्क या सूजन है तो रिकवरी का समय उसी हिसाब से बदलेगा।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, मुंह ताकते रह गए कप्तान कमिंस

बता दें कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीजीटी में कातिलाना गेंदबाजी की थी। उन्होंने पांच टेस्ट की 9 पारियों में 32 विकेट चटकाए। वह आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत से बीजीटी जीती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें