Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah has started the preparations for the upcoming Test season

Video: जसप्रीत बुमराह ने शुरू की नए टेस्ट सीजन की तैयारी, तीन देशों से लेनी है टक्कर

  • जसप्रीत बुमराह ने नए टेस्ट सीजन की तैयारी शुरू कर दी है, जो इसी महीने शुरू होने वाला है। लंबे ब्रेक के बाद वे मैदान पर उतरेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद से उन्होंने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 07:55 AM
share Share

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नए टेस्ट सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। टीम इंडिया आने वाले कुछ महीनों में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 10 टेस्ट मैच खेलने वाली है। इसकी शुरुआत इसी महीने से होगी। भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी और फिर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भारत को अपनी मेजबानी में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलनी है। ये तो बात भारत में होने वाले टेस्ट मैचों की रही, लेकिन टीम इंडिया के लिए सबसे कठिन दौरा ऑस्ट्रेलिया का होने वाला है, जिसको लेकर बातें शुरू हो चुकी हैं। इसी के लिए बुमराह ने अपने हथियारों पर काम करना शुरू कर दिया है।

19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह नेट्स में लौट आए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे थोड़ी बहुत रनिंग और गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 29 जून 2024 को खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था। इसके बाद से वे आराम कर रहे थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतर सकते हैं। लंबे ब्रेक के बाद वे भारतीय जर्सी में नजर आएंगे, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, क्योंकि उनको रेड बॉल क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है।

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को शायद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए अहम है। हालांकि, बांग्लादेश ने जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में किया है, उसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतार सकता है। हो सकता है कि उनको इस सीरीज का सिर्फ एक ही मैच खिलाया जाए, लेकिन संभव है कि उनको बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें