Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah created history on Australian soil broke this 47 year old record and became no 1 in this List

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

  • ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 शिकार किए थे, मगर अब बुमराह ने लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने बिशन बेदी को पछाड़ा है। जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का भविष्य अधर में, क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टांग देंगे अपने जूते?

इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 शिकार किए थे, मगर अब बुमराह ने लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुमराह ने लाबुशेन से पहले उस्मान ख्वाजा का शिकार किया था।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

32 विकेट- जसप्रीत बुमराह 2024/25 में

31 विकेट- बिशन बेदी 1977/78 में

28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में

25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में

25 विकेट- कपिल देव 1991/92 में

ये भी पढ़ें:LIVE: बुमराह ने किया लाबुशेन का शिकार, दूसरे दिन भारत का शानदार आगाज

बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 के स्कोर पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया है। उनकी जगह टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट गंवा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें