Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah Clashes With Umpire after Washington Sundar controversially given out watch video

वॉशिंगटन सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

  • सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय टीम के खराब अंपायरिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के विकेट पर बहस शुरू हो गई है। वहीं बुमराह ने अंपायर से नाराजगी भी जाहिर की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
वॉशिंगटन सुंदर के विवादित आउट पर अंपायर से भिड़ गए बुमराह, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को अंपायर द्वारा वॉशिंगटन सुंदर को आउट दिये जाने के फैसले से नाखुश दिखे। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही अंपायर से इस मामले को लेकर बातचीत की और अपनी नाराजगी जाहिर की। वॉशिंगटन सुंदर आउट होने के बाद कुछ देर तक क्रीज पर रहे क्योंकि वह अंपायर के फैसले से निराश थे। सुंदर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने मेलबर्न में खेले गए मैच में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।

भारतीय पारी के 67वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ पुल शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद और बैट का संपर्क नहीं हुआ। हालांकि विकेट के पीछे खड़े एलेक्स कैरी ने बहुत धीमी अपील की, जिसे अंपायर ने मना कर दिया और फिर उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया।

तीसरे अंपायर जोएल विल्सन को रिव्यू चेक करने के दौरान काफी समय लगा। ग्लव्स के पास से जब गेंद गुजरी तो स्निकोमीटर पर कुछ हलचल दिखी लेकिन दूसरे एंगल से ऐसा नहीं था। कुछ देर देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने और सुंदर को आउट देने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:छठी बार बुमराह का शिकार बने ख्वाजा, जडेजा 9 साल पहले कर चुके हैं ये कारनामा

बुमराह जब क्रीज पर आए तो उन्होंने फील्ड अंपायर से कहा, ''पिछले मैच में उन्होंने इसे आउट नहीं दिया था और इस बार आउट दे दिया।'' बुमराह का अंपायर से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें