Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah becomes the first bowler in Test history to complete 200 wickets below average of 20.

जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं, टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 44 मैचों में 202 विकेट 19.38 की औसत के साथ लिए हैं। वह 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा 20 से कम की औसत के साथ छुआ है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

जस्सी जैसा कोई नहीं…बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक बार फिर इस स्टार गेंदबाज ने अपना लोहा मनवाया है। मेलबर्न में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में बुमराह की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया घुटने टेकने पर मजबूर हो रहा है। पहली पारी में 4 विकेट के निकालने वाले जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी इतने ही शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी 200 विकेट पूरे किए। टेस्ट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा करते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सबसे कम औसत के साथ 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी पढ़ें:विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं…ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने की बेशर्मी की सारी हदें पार

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 44 मैचों में 202 विकेट 19.38 की औसत के साथ लिए हैं। वह 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा 20 से कम की औसत के साथ छुआ है।

जी हां, बुमराह ने इस मामले में लीजेंड्री गेंदबाज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस को पछाड़ा है।

टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट औसत के साथ 200 विकेट

जसप्रीत बुमराह- 19.38

मैल्कम मार्शल- 20.9

जोएल गार्नर- 21

कर्टली एम्ब्रोस- 21

ये भी पढ़ें:VIDEO: सिराज के विकेट के लिए अंपायर्स से लड़े पैट कमिंस, रिव्यू पर मांगा रिव्यू

वहीं जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने हैं। बुमराह ने 44 मैचों में यह कारनामा किया है, वहीं ऑलओवर रिकॉर्ड की बात करें तो आर अश्विन 39 मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वहीं बुमराह दूसरे पायदान पर।

जसप्रीत बुमराह सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं। उन्होंने वकार यूनुस, डेल स्टेन और कगिसो रबाडा जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदें के हिसाब से)

वकार यूनुस- 7725

डेल स्टेन- 7848

कगिसो रबाडा- 8153

जसप्रीत बुमराह- 8484

बुमराह के अब एमसीजी पर 23 विकेट हो गए हैं, जो पिछले 110 सालों में इस मैदान पर किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें