अवॉर्ड है या बेइज्जती? पाकिस्तान में मैच विनिंग सेंचुरी जड़ने पर दिया हेयर ड्रायर, क्यों IPL के लिए PSL ना छोड़े खिलाड़ी
- यह वीडियो खुद कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जेम्स विंस जब अवॉर्ड के नाम पर हेयर ड्रायर लेने पहुंचे तो उन्हें भी इसपर विश्वास नहीं हो रहा था, उनके चहरे पर एक अलग सी हंसी दिखाई दे रही थी।

एक तरफ IPL में खिलाड़ियों पर हर मैच विनिंग परफॉर्मेंस पर लाखों रुपए की बरसात हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में जारी PSL में खिलाड़ियों को हेयह ड्रायर दिए जा रहे हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा ‘हेयह ड्रायर’। ये अवॉर्ड पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने अपने विदेशी खिलाड़ी जेम्स विंस को ‘मोस्ट रिलायबल प्लेयर ऑफ द गेम’ के नाम पर दिया। दरअसल, मुल्तान सुल्तान के खिलाफ हुए सीजन के पहले मुकाबले में जेम्स विंस ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। उन्होंने 235 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए 43 गेंदों पर 101 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
यह वीडियो खुद कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जेम्स विंस जब अवॉर्ड के नाम पर हेयर ड्रायर लेने पहुंचे तो उन्हें भी इसपर विश्वास नहीं हो रहा था, उनके चहरे पर एक अलग सी हंसी दिखाई दे रही थी।
इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट हो रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी आगामी मैचों में अब फ्रेंचाइजी को रोटी मेकर, मिलटन का लंच और पानी की बोतल देने का सजेशन दे रहे हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग में अगर फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव करेगी तो क्यों खिलाड़ी IPL में मौका मिलने पर उनकी लीग नहीं छोड़ेंगे।
पाकिस्तान अकसर पीएसएल की तुलना आईपीएल से करता है और अपनी लीग को भारत की लीग से बेहतर बताता है। यहां तक कि दोनों लीग्स अब एक समय पर हो रही है। पाकिस्तान सुपर लीग में वही खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला।
आईपीएल में खिलाड़ियों के चोटिल होने पर जैसे उन्हें मौका मिलता है तो वह तुरंत भारत की ओर रुख करते हैं।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए पीएसएल से अचानक अपना नाम वापस लिया। बॉश को मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में जोड़ा है। जब उन्होंने ऐसा किया तो गुस्साए पाकिस्तान ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया।
लेकिन अब बॉश को भी यह वीडियो देखकर लग रहा होगा कि उनका फैसला कुछ गलत नहीं है। आईपीएल में उन्हें दिग्गजों के साथ रहकर अच्छा खासा अनुभव मिल रहा है।