पुराने अंदाज में नजर आए ईशान किशन, विकेट के पीछे पकड़ा शानदार कैच, झारखंड़ की कर रहे कप्तानी
- बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड़ की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच लपका है। ईशान लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे।
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशन किशन ने गुरुवार को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान विकेट के पीछे एक बेहतरीन कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद ईशान अच्छी लय में नजर आए। वह इस टूर्नामेंट में झारखंड का नेतृत्व कर रहे हैं। ईशान पिछले कुछ महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
ईशान ने पिछले रणजी ट्रॉफी के अंतिम चरण में खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी रुक गई थी। ईशान पिछले साल तक भारत के तीन फॉर्मेट की टीम का हिस्सा थे। लेकिन उनके एक फैसले ने उन्हें सभी टीमों से बाहर कर दिया है। विकेटकीपर ईशान किशन को इंडियन प्रीमियर लीग को प्राथमिकता देने और रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित सूची से हटा दिया गया था।
बुची बाबू टूर्नामेंट में ईशान पहली बार लाल गेंद से क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करके वे भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। वे आगामी दलीप ट्रॉफी में भी खेलेंगे, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे और टीम में रियान पराग, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी होंगे।
झारखंड और मध्यप्रदेश के बीच हुए मुकाबले में 74वें ओवर में शुभम कुशवा गेंदबाज आदित्य सिंह की बाउंसर से हैरान रह गए। वह कट शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछ चली गई। हालांकि ईशान किशन को भी गेंद पकड़ने में मुश्किल आई। एक बार गेंद उनके ग्लव्स से लकर छिटक गई लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने गेंद को पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।