बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए बाबर आजम, गेंद लगने पर दर्द से कराहते आए नजर
- पूर्व कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। खुर्रम शहजाद की एक गेंद उनके शरीर पर जाकर लगी, जिससे वह काफी दर्द में दिखे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होनी है।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस सीरीज के नतीजे से विश्व टेस्ट चैंपियन के पॉइंट्स टेबल पर असर पड़ेगा। घरेलू मैदान पर होने वाली सीरीज में एक बार सभी की नजरें बाबर आजम की बल्लेबाजी पर रहेंगी। गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाबर आजम चोटिल होने से बाल-बाल बचे।
बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके शरीर पर आकर लगी थी, जिससे वह काफी देर तक दर्द में दिखे। ऑनलाइन एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि नेट्स पर अभ्यास करते समय आजम को ग्रोइन में चोट लगी है। इस चोट की वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई है और यह भी कंफर्म नहीं हो सका कि क्या वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। गेंदबाज खुर्रम शहजाद के खिलाफ वह नेट्स में संघर्ष कर रहे थे।
टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर आजम काफी दबाव में होंगे। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी। टी20 विश्व कप में उनकी कप्तानी में टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाने के निर्णय की भी आलोचना हुई। पिछले दो वर्षों से आजम टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज बाबर आजम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वह बल्ले से रन बनाकर आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।