रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट में कर दी गलती...पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बताया क्यों टॉस हारकर खुश थे पैट कमिंस?
- IND vs AUS Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि पैट कमिंस गाबा में टॉस हारकर खुश थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। रोहित ने गाबा में ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए यह निर्णय किया। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि रोहित ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनकर गलती कर दी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बहुत खुश थे। रोहित को लगा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी लेकिन पहले सत्र में ऐसा कुछ नजर नहीं आया।
बारिश ने पहले सेशन में दो बार खलल डाला, जिसके कारण ज्यादा ओवर का खेल नहीं हो सका। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड जबर्दस्त रहा है, पिछले कुछ वर्षों में सिर्फ दो बार गाबा के किले में सेंध लगी है। भारत ने 2021 में यहां ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। वहीं, वेस्टइंडीज ने इस साल की शुरुआत में किला फतह किया। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में भारत के विरुद्ध टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1985 के बाद से ब्रिस्बेन में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। वॉन ने कहा कि गाबा के रिकॉर्ड में कमिंस की खुशी छिपी है।
यह भी पढ़ें- बुमराह छोड़ दें टेस्ट क्रिकेट...शोएब अख्तर ने दी हैरतअंगेज सलाह, क्या ये ‘खतरा’ नहीं झेल पाएगा भारतीय पेसर?
वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, "यह टॉस के उन फैसलों में से एक था, जहां मुझे लगता है कि पैट कमिंस टॉस हारकर बहुत खुश थे। उन्हें फैसला लेने की जरूरत नहीं पड़ी। शायद इस मैदान के इतिहास के कारण वे बल्लेबाजी के बारे में सोचते। लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के यह कहने पर कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, कमिंस काफी खुश थे।" ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन जूलियन भी वॉन की बात से सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि कमिंस के लिए टॉस हारना अच्छा रहा।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज को रवि शास्त्री ने किया डिकोड, क्या भारतीय कप्तान मानेंगे ये बेशकीमती सलाह?
जूलियन ने कहा, "टॉस हारना अच्छा रहा। मुझे लगता है कि इस टेस्ट से पहले बहुत बारिश हुई थी और जब खिलाड़ी अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर आए तो उन्होंने देखा कि मैदान हरा था। लेकिन आज सुबह मुझे नहीं लगा कि यह पहले गेंदबाजी करने वाली पिच है।" भारत ने गाबा टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के स्थान पर आकाशदीप को मौका दिया गया है। पहला सेशन समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.2 ओवर में 28/0 था। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया। छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था। मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।