Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ireland Gaby Lewis become 11th player to score two or more centuries in the T20I during ire vs sri lanka match

गैबी लुईस ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया अपना नाम, T20I में जड़ा दूसरा शतक, ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी

  • आयरलैंड की गैबी लुईस ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा। इसके साथ वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो या उससे अधिक शतक लगाने वाली 11वीं बल्लेबाज बन गई हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:51 AM
share Share

आयरलैंड महिला टीम ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सात रन से जीत हासिल की। इसके साथ ही आयरलैंड ने 2 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। आयरलैंड की गैबी लुईस ने इस मैच में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में दो या उससे अधिक शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गईं हैं। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 173 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।

गैबी लुईस का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक था। इससे पहले उन्होंने जर्मनी के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाए थे। आईसीसी के मुताबिक दाएं हाथ की यह खिलाड़ी अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो या अधिक शतक बनाने वाली 11 महिला खिलाड़ियों में से एक है।

तंजानिया की फातुमा किबासु और श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु दोनों ने तीन-तीन टी-20 शतक बनाए हैं, जबकि लुईस वेस्टइंडीज की जोड़ी डिएंड्रा डॉटिन-हेले मैथ्यूज, इंग्लैंड की डैनी व्याट, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और बेथ मूनी, युगांडा की प्रोस्कोविया अलाको, रोमानिया की रेबेका ब्लेक और संयुक्त अरब अमीरात की ईशा ओजा के साथ दो-दो शतक बनाने वाली खिलाड़ियों में शामिल हो गईं हैं।

ये भी पढ़ें:उमरान ने वापसी के लिए लगा दी है पूरी ताकत, गेंदबाजी में किया बदलाव

गैबी लुईस ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (38) के साथ 119 रन की साझेदारी करके आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की, जिसे मेहमान टीम हासिल नहीं कर सकी। आईसीसी के अनुसार, यह आयरलैंड की महिला क्रिकेट में श्रीलंका पर पहली जीत थी और इससे यूरोपीय टीम को टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर करने में मदद मिली, जिसके बाद शुक्रवार को बेलफास्ट में तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें