ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर फिरा पानी, तीसरा टी20 हुआ रद्द; टॉस तक नहीं हो पाया
- England vs Australia 3rd T20I: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया। मैनचेस्टर में टॉस तक नहीं हो गया। सीरीज 1-1 से बराबर रही।
रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के अरमानों पर पानी फिर गया। दोनों टीमों की नजर टी20 सीरीज अपने नाम कर पर थी लेकिन मैनचेस्टर में बारिश विलेन बन गई। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो पाया। तीसरा टी20 रद्द होने के कारण सीरीज 1-1 से बराबर रही। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के संयुक्त विजेता बने। मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 28 डबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला तीन विकेट से जीता था।
नियमित कप्तान जोस बटलर की गैर मौजूदगी में फिल साल्ट ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कमान संभाली। ऑस्ट्रेलिया ने साउथेम्प्टन में खेले गए पहले टी20 में ट्रेविस हेड (59) के अर्धशतक के दम पर 179 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर सिमट गई। लियाम लिविंगस्टोन ने 37 रन की पारी खेली। वहीं, दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को बीमार होने के कारण बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह हेड ने कार्डिफ में ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभाली।
ऑस्टेलिया ने दूसरे मुकाबले में जेक फ्रेजर-मैकगर्क (50) और जोश इंग्लिस (42) की तूफानी पारियों की बदौलत 193/6 का बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि, इंग्लैंड ने इस बार कंगारू गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। लिविंगस्टोन ने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 47 गेंदों में 6 चौकों और 5 सिक्स की मदद से 87 रन ठोके। जैकब बेथेल ने 44 और कप्तान साल्ट ने 39 रन को योगदान दिया था। बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 19 सितंबर से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे नॉटिंघम में आयोजित होगा।
पिंडली की चोट की वजह से बटलर वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। इस साल जून के अंत में गुयाना में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हार के बाद से बटलर ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट से उबरने में विफल रहने के बाद टीम से बाहर हो गए। आगामी सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी हैरी ब्रूक करेंगे। 25 वर्षीय ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ 15 वनडे मैच खेले हैं लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।