Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irani Cup MUM vs ROI Winner Who Will Win If Mumbai vs Rest Of India Match Draw Know Rules

ईरानी कप का फैसला आज, MUM vs ROI मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें

  • Irani Cup MUM vs ROI Winner- ईरानी कप का आज आखिरी दिन है। मुंबई की टीम शेष भारत पर 274 रनों की लीड हासिल कर चुकी है। अगर शेष भारत को यह खिताब जीतना है तो हर हाल में मुंबई को हराना होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 5 Oct 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

Irani Cup MUM vs ROI Winner- ईरानी कप 2024 का आज 5वां और आखिरी दिन है। मुंबई और शेष भारत के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। मुंबई की टीम ने शेष भारत पर 274 रनों की लीड हासिल की हुई है, वहीं दूसरी पारी में उनका स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन है। आज मुंबई की नजरें कम से कम एक सेशन पूरा खेलने पर होगी, ताकि शेष भारत के पास अगले दो सेशन में मैच जीतने का कोई मौका नहीं रहे। वहीं शेष भारत की नजरें पहले सेशन में ही मुंबई को समेट टारगेट चेज करने पर होगी। वहीं अगर यह मैच ड्रॉ रहता है तो मुंबई को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। जी हां, आईए जानते हैं इस नियम के बारे में-

ये भी पढ़ें:भारत की हार के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, PAK को पछाड़ NZ बना नंबर-1

ईरानी कप मैच ड्रॉ होने के बाद कैसे होगा विजेता का फैसला?

ईरानी कप का नियम है, अगर मुकाबला ड्रॉ रहता है तो पहली पारी के लीड के आधार पर विजेता का फैसला होता है। जिस टीम के पास पहली पारी के बाद लीड होती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है। मुंबई वर्सेस शेष भारत मुकाबले में पहली पारी के बाद लीड मुंबई के पास थी। मुंबई ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सरफराज खान के दोहरे शतक के दम पर 537 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में शेष भारत की टीम 416 रनों पर सिमट गई थी। मुंबई ने पहली पारी में 121 रनों की बढ़त हासिल की थी। नियमों के चलते अगर मुंबई वर्सेस शेष भारत मैच ड्रॉ रहता है तो मुंबई को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।

कैसा रहा अभी तक का खेल?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने सरफराज खान के नाबाद 222 और अजिंक्य रहाणे की 97 रनों की पारी के दम पर 537 रन बोर्ड पर लगाए। इनके अलावा श्रेयस अय्यर और तनुश कोटियन ने भी अर्धशतक जड़ा।

ये भी पढ़ें:हॉटस्टार या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs BAN टी20 सीरीज लाइव

मुंबई के इस स्कोर के आगे शेष भारत की टीम 416 रन बनाने में कामयाब रही। जब तक अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक लग रहा था कि शेष भारत की टीम मुंबई के स्कोर से आगे निकल जाएगी, मगर शम्स मुलानी ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को बैक टू बैक ओवरों में आउट कर टीम को काफी पहले समेट दिया। अभिमन्यु ईश्वरन 191 के निजी स्कोर पर तो ध्रुव जुरेल 93 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। इन 153 में से 76 रन पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकले। शॉ के अलावा मुंबई के लिए दूसरी पारी में अभी तक कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें