14 वर्षीय इरा जाधव ने फोड़ा 'रिकॉर्ड बम', खेल डाली 346 रन की नायाब पारी; विपक्षी टीम 544 रन से हारी
- 14 वर्षीय इरा जाधव ने महिला अंडर 19 वन डे ट्रॉफी में 'रिकॉर्ड बम' फोड़ा है। उन्होंने 346 रनों की पारी खेलने का कारनामा किया है। वह मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरीं।
क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड बनना और टूटना कोई नहीं बात नहीं है। हालांकि, कई बार ऐसी नायाब पारियां देखने को मिलती है, जो सभी को हैरान कर देती हैं। मुंबई की सलामी बल्लेबाज इरा जाधव ने भी नायाब पारी खेलकर एक 'रिकॉर्ड बम' फोड़ा है। उन्होंने रविवार (12 जनवरी) को महिला अंडर 19 वन डे ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा अंजाम दिया और नया कीर्तिमान रच डाला। 14 वर्षीय इरा ने मुंबई बनाम मेघालय मैच में 157 गेंदों में 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 346 रन बनाए। यह महिला अंडर 19 वनडे ट्रॉफी इतिहास में किसी प्लेयर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। वह अंडर-19 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने लगाने वाली पहली भारतीय हैं।
इरा की शानदार बैटिंग के दम पर मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 563 रन जुटाए। मुंबई ने सधी हुई शुरुआत की और पहला विकेट छठे ओवर में 39 के स्कोर पर खोया। अलीना 13 गेंदों में महज 8 रन ही बना सकीं। इसके बाद, इरा ने हर्ले गाला के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 274 रनों की साझेदारी की। गाला ने 79 गेंदों में 116 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक सिक्स शामिल है। वह 31वें ओवर में आउट हुईं।
इरा ने तीसरे विकेट के लिए दीक्षा पवार के संग 101 रन जोड़े। दीक्षा ने 45वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। उनके बल्ले से 35 गेंदों में 39 रन निकले। इरा ने चौथे विकेट के लिए मिताली हर्षद के साथ 64 रनों की अटूट पार्टनरशिप की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम मेघालय का बुरी तरह बंटाधार हो गया है। मेघायल को 544 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
मेघालय की टीम 25.4 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई, जिसमें 10 रन एक्स्ट्रा के शामिल हैं। मेघालय की एक भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। उसकी 6 खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाईं। मुंबई की ओर से जीया मंद्रवाडकर और ययाति ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। अक्षया शिंदे और रितिका यादव ने दो-दो शिकार किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।