Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025top order batting fail and miscalculating the pitch were reasons behind srh defeat vs mi in ipl says vettori

हमारा अंदाजा गलत निकला…सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने मुंबई इंडियंस से हार के गिनाए कारण

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल वेटोरी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम की हार की 2 प्रमुख वजहें बताई हैं। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में हमारा शीर्षक्रम नाटकीय रूप से बिखर गया। इसके अलावा पिच को पढ़ने में भी हमसे गलती हुई।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 24 April 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
हमारा अंदाजा गलत निकला…सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी ने मुंबई इंडियंस से हार के गिनाए कारण

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का नाटकीय पतन और पिच का गलत आकलन टीम को भारी पड़ा। बुधवार को हैदराबाद में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। विटोरी ने मैच के बाद कहा कि शीर्ष क्रम के ध्वस्त होने और पिच के गलत आकलन ने इस करारी हार में निर्णायक भूमिका निभाई।

सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया। हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था, और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए।’

उन्होंने कहा, ‘जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है। इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई।’

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस लगातार चौथी जीत से IPL पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची; लिस्ट
ये भी पढ़ें:हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो...MI से मिली हार के बाद छलका कमिंस का दर्द

विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई।

उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे। एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें