SRH vs LSG What Rishabh Pant Said after win credit to Nicholas Pooran Shardul Thakur हैदराबाद को हराने के बाद ऋषभ पंत ने बताई दिल की बात, निकोलस पूरन पर क्या बोले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025SRH vs LSG What Rishabh Pant Said after win credit to Nicholas Pooran Shardul Thakur

हैदराबाद को हराने के बाद ऋषभ पंत ने बताई दिल की बात, निकोलस पूरन पर क्या बोले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान

  • SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट की जीत को राहत भरा करार दिया। उन्होंने कहाकि वे जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते।

भाषा हैदराबादFri, 28 March 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद को हराने के बाद ऋषभ पंत ने बताई दिल की बात, निकोलस पूरन पर क्या बोले लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने गुरुवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट की जीत को राहत भरा करार दिया। उन्होंने कहाकि वे जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहाकि उनके मेंटॉर जहीर खान ने कहा था कि उन चीजों पर ध्यान दो जिन्हें तुम कंट्रोल कर सकते हो। मैंने मैच में वही किया।

‘मैन ऑफ द मैच’ रहे शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से एलएसजी ने अपना खाता खोला। एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए एसआरएच को नौ विकेट पर 190 रन ही बनाने दिए और 23 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

आवेश का आना अच्छा
पंत ने मैच के बाद कहाकि निश्चित रूप से यह जीत बड़ी राहत है। लेकिन एक टीम के रूप में हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। उन्होंने कहाकि एक बार में हम सिर्फ एक मैच के बारे में सोचते हैं। आवेश खान के फिट होकर अंतिम एकादश में शामिल होने से वह खुश थे। उन्होंने कहाकि आवेश की वापसी देखकर अच्छा लगा, शार्दूल ने अच्छी गेंदबाजी की।

पूरन को पूरी आजादी
पूरन की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहाकि मुझे लगता है कि हम उन्हें बस स्वतंत्रता से खेलने देना चाहते हैं। मुझे भी आजादी से खेलना पसंद है। लेकिन हमने उनसे बस इतना कहा है कि वह खुद को अभिव्यक्त करें और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला।

ये भी पढ़ें:LSG का ‘प्रिंस’; ट्रैविस हेड के होश उड़ा लूटी टीम मालिक की वाहवाही, कौन है बॉलर
ये भी पढ़ें:लॉर्ड ठाकुर ने खोला फोन वाला राज, अनसोल्ड रहने के बाद LSG में एंट्री की कहानी
ये भी पढ़ें:लखनऊ के खिलाफ काव्या मारन कभी खुश कभी हुईं उदास, देखिए रिएक्शन

एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम ने पूरन (छह चौके, छह छक्के) और मिचेल मार्श (सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से आक्रामक शुरुआत की। अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।