अपने पुराने क्लिप देखो, धोनी से बात करो...IPL में बुरी तरह फ्लॉप ऋषभ पंत को वीरेंद्र सहवाग ने दी और क्या सलाह?
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अब तक सुपर फ्लॉप रहे हैं। अब तक 11 मैच में वह एक अदद अच्छी पारी के लिए तरस रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने पुराने वीडियो क्लिप्स देखने और अपने रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी से बात करने की सलाह दी है।

आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी। ऐसा विस्फोटक खिलाड़ी जिसके लिए लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाई। टीम इंडिया का ये बेशकीमती खिलाड़ी आईपीएल में संघर्ष कर रहा। एलएसजी के कैप्टन ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 ऐसा चैप्टर साबित हो रहा है जिसे वह शायद ही कभी याद करना चाहेंगे। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पंत को सलाह दी है कि वह अपने पुराने फुटेज देखें और अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी से बात करें।
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत सुपर फ्लॉप
26 साल के ऋषभ पंत 2016 से ही आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन में वह सुपर फ्लॉप रहे हैं। पिछले साल लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुई महा नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2025 में पंत ने अब तक 11 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 99.22 ही है। रविवार को वह धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंद में सिर्फ 18 रन ही बना पाए। मैच में उनकी टीम को पंजाब के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ऋषभ पंत के लिए वीरेंद्र सहवाग के 'मंत्र'
क्रिकबज के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा कि करियर में कभी-कभी ऐसे दौर से भी गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पंत को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए अपने पुराने आईपीएल क्लिप्स को देखना चाहिए। उन्हें चेक करना चाहिए कि कहीं उनकी रूटीन में कोई बदलाव तो नहीं आया है।
'अपने अच्छे दिनों के पुराने क्लिप देखो, रूटीन चेक करो'
सहवाग ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि ऋषभ पंत को आईपीएल के पुराने क्लिप्स देखने चाहिए जब वह स्कोर बना रहे थे। ये उन्हें कॉन्फिडेंस देगा। कई बार हम अपने रूटीन को भूल जाते हैं। ऋषभ पंत को हमने उनकी चोट से पहले जैसा देखा था, अब वह उससे पूरी तरह अलग हैं।’
सहवाग ने अपने भी करियर के खराब दौर को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी रूटीन में गड़बड़ी होती है तो उसका असर खेल पर पड़ता है।
सहवाग ने अपने करियर के भी खराब दौर को किया याद
सहवाग ने कहा, 'मुझे 2006-07 का दौर याद है जब मैं रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था। मैं भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। तब राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा था कि अपना रूटीन चेक करो कि जब खूब रन बना रहे थे, तब रूटीन क्या था और अब क्या है। कभी-कभी रूटीन में गड़बड़ी का रन बनाने पर भी असर पड़ता है।'
'फोन उठाओ, धोनी को मिलाओ और उससे बात करो'
सहवाग ने पंत को सलाह दी है कि वह अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी से अपने फॉर्म को लेकर बात करें।
उन्होंने कहा, 'उसके पास मोबाइल तो होगा ही। उसे फोन उठाना है और किसी को कॉल करना है। अगर आपको लगता है कि आप नकारात्मक सोच रहे हैं तो ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर हैं, जिनसे आप चर्चा कर सकते हैं। धोनी उसके रोल मॉडल हैं, इसलिए उसे उन्हें कॉल करना चाहिए। इससे उसे फायदा मिलेगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।