Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant has lowest Average and strike rate by anyone In IPL 2025 So far Sanjiv Goenka

ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखकर संजीव गोयनका भी पीट लेंगे माथा, महाघटिया है '27 करोड़ी' का रिकॉर्ड

IPL 2025 में ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखकर संजीव गोयनका भी माथा पीट लेंगे। वे अपनी टीम में ही रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। इसके अलावा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे 61वें नंबर पर हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखकर संजीव गोयनका भी पीट लेंगे माथा, महाघटिया है '27 करोड़ी' का रिकॉर्ड

IPL 2025 में अगर कोई सबसे घटिया प्रदर्शन कर रहा है तो वह हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ के बिके ऋषभ पंत के आंकड़े इस सीजन महाघटिया हैं। मौजूदा सीजन के आंकड़ों को देखकर एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका भी माथा पीट लेंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी टीम के लिए ही रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत सातवें नंबर पर हैं। इसके अलावा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे 61वें नंबर पर हैं।

ऋषभ पंत आईपीएल में कम से कम 10 पारियों के बाद सबसे घटिया एवरेज रखते हैं। ऋषभ पंत से खराब किसी का भी औसत नहीं हैं, जिन्होंने 10 पारियों में बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत का औसत आईपीएल 2025 में 12.80 का है। वहीं, स्ट्राइक रेट महज 99.22 का है। स्ट्राइक रेट भी कम से कम 10 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में ऋषभ पंत का सबसे खराब है। वे 11 मैचों की 10 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे हैं और सिर्फ 128 रन बना सके हैं। इनमें से भी 63 रन उन्होंने एक पारी में जड़े हैं।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए

कप्तानी के मामले में भी अब ऋषभ पंत फीके नजर आ रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में ही टीम को जीत मिली है। पिछले 5 में से चार मुकाबले एलएसजी ने गंवाए हैं और जो एक मैच जीता भी है, वह 2 रन से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता था। अगर उस मैच को भी टीम हार जाती तो इस समय प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी होती। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में एलएसजी को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें