IPL के हर सीजन में कम से कम एक मैच खेले हैं ये 4 खिलाड़ी, लेकिन विराट कोहली हैं एकमात्र...
- आईपीएल के 18 सीजन में केवल 4 खिलाड़ियों ने कम से कम एक मैच खेला है, जिनमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और मनीष पांडे का नाम शामिल है। विराट कोहली एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इसके बाद से अब तक 17 सीजन इस टूर्नामेंट के खेले जा चुके हैं, जबकि 18वां सीजन इस समय देश के 13 शहरों में जारी है। आईपीएल 18 साल का हो चुका है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने हर एक सीजन में कम से कम एक मैच खेला है। अभी तक इस लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा थे, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। इसके अलावा कोई और नाम इस लिस्ट में अब नहीं जुड़ेगा।
दरअसल, कोहली, धोनी और रोहित के बाद आईपीएल के 2008 के सीजन से 2025 के सीजन तक कम से कम एक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मनीष पांडे शामिल हो गए हैं। मनीष पांडे ही आईपीएल में भारत की ओर से शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। भले ही इस लिस्ट में चार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन विराट कोहली बाकी तीन खिलाड़ियों से अलग हैं। विराट कोहली आईपीएल में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 18 सीजन खेले हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं।
वहीं, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने दो-दो फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल खेला है। एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी आईपीएल दो सीजन खेला है। ये टीम अब आईपीएल में नहीं खेलती है। वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो वे मुंबई इंडियंस से पहले कुछ साल डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे, जो 2009 की आईपीएल चैंपियन टीम थी। ये टीम भी अब आईपीएल में एक्टिव नहीं है। वहीं, मनीष पांडे कुल 7 टीमों के लिए आईपीएल खेले हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पुणे वॉरियर्स इंडिया, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।