Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022MS Dhoni set to play next ipl season CEO Kasi Viswanathan happy with former captain statement

हो गया कंफर्म; एमएस धोनी खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, CSK सीईओ भी हैं खुश

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर हिंट दिया है। वहीं सीईओ काशी विश्वनाथन उनके बयान से खुश हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेंशन का ऐलान 31 अक्टूबर तक करने वाली है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में काफी बदलाव हुए हैं, जिसकी वजह से आगामी नीलामी काफी रोचक होने वाली है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगले सीजन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान हिंट दिया था कि वह अपने बचे हुए क्रिकेट करियर को एन्जाय करना चाहते हैं, वहीं सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के बयान पर खुशी जाहिर की है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने शनिवार को कहा, ''जब वह तैयार हैं, तो हमें और क्या चाहिए। हम खुश हैं।'' विश्वनाथन का यह बयान धोनी के उस कमेंट के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर के बचे हुए कुछ सालों में खेल को एन्जॉय करना चाहते हैं।

धोनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं अपने क्रिकेट करियर के आखिरी कुछ सालों को एन्जॉय करना चाहता हूं। जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे खेल की तरह ही एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है।''

उन्होंने आगे कहा, ''भावनाएं आप पर हावी होती हैं, प्रतिबद्धताएं रहती हैं। मैं अगले कुछ साल गेम को एन्जॉय करना चाहता हूं। मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं ढाई महीने आईपीएल खेल सकूं। आपको इसके लिए प्लान बनाना होगा, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होगा।"

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर वर्ष में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उन्हें ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी माना जाएगा। नए नियम के मुताबिक एमएस धोनी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में जाएंगे। धोनी ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था।

ये भी पढ़ें:'12 साल में एक बार हो जाता है यार', बैटर्स के सपोर्ट में उतरे रोहित

संचालन परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया था कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी, जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी। ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के लिए रिटेन करने का खर्चा चार चार करोड़ रुपये होगा, इसलिए सीएसके अगर धोनी को रिटेन भी करती है तो नीलामी के लिए निश्चित रूप से काफी बचत कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें