वैभव सूर्यवंशी : वीवीएस लक्ष्मण की पारखी नजरें न होतीं तो शायद ही यूं चमक पाता क्रिकेट का 'बेबी बॉस'
वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 14 साल है लेकिन क्रिकेट को धर्म मानने वाले भारत के बच्चे-बच्चे की जुबां पर उसका नाम छाया हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़कर ये लड़का क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभरा है। इस कमाल के पीछे वीवीएस लक्ष्मण की पारखीं नजरें भी हैं।

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की जुबां पर अभी एक ही नाम है- वैभव सूर्यवंशी। बिहार के समस्तीपुर के इस 14 साल के लड़के ने इतिहास रच दिया है। राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने वो कर दिखाया है जो उससे पहले किसी ने नहीं किया था। लेकिन अगर वीवीएस लक्ष्मण की पारखी नजरें नहीं होतीं तो शायद इस कच्ची उम्र में सूर्यवंशी का ऐसा वैभव नहीं दिख पाता। लक्ष्मण ने ही राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को वैभव सूर्यवंशी का नाम सुझाया था।
14 साल के इस लड़के ने अपनी बेखौफ बैटिंग से क्रिकेट प्रशंसकों और दिग्गजों को दीवाना बना रखा है। पहले 13 वर्ष की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाला खिलाड़ी। फिर 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल डेब्यू और डेब्यू भी ऐसा कि पहली ही गेंद पर छक्का। सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाला खिलाड़ी। उसके बाद तीसरे ही मैच में 35 गेंद में शतक बनाकर आईपीएल का सबसे तेज भारतीय सेंचुरियन। आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला भारतीय। आईपीएल में खेल रहा इकलौता ऐसा खिलाड़ी जो 2008 में आईपीएल की शुरुआत के वक्त पैदा तक नहीं हुआ था। वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर तो अभी शुरू ही हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है।
आत्मविश्वास ऐसा कि सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले सुबह 10 बजे अपने बचपन के कोच को फोन मिलाया और बोला- 'सर, आज मैं मारूंगा।' कोच ने कहा एवमस्तु, मगर विकेट मत दे देना। फिर क्या था, लड़के ने मैच में गुजरात के गेंदबाजों की ऐसी कुटाई की कि वे कभी नहीं भूलेंगे। सिर्फ 35 गेंद में शतक, 11 छक्के और 7 चौके।
वैभव आज जो कुछ भी हैं वह परिवार के सपोर्ट, बचपन के कोच ब्रजेश झा, मनीष ओझा की सीख, कड़ी मेहनत और जुनून की वजह से हैं। लेकिन किस्मत चमकाया वीवीएस लक्ष्मण ने। टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम की माने तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण पिछले 2 साल से वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर नजर रख रहे थे। उन्होंने ही राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को सूर्यवंशी के बारे में बताया और उसे टीम में लेने का सुझाव दिया। पिछले साल नवंबर में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अब ये नन्हा क्रिकेटर देश और दुनिया में छा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।