CSK vs RCB: चेन्नई में 17 साल का सूखा खत्म करेगी आरसीबी? CSK के साथ भिड़ंत में कौन है भारी
- CSK vs RCB Head to Head Record: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सीएसके का जलवा रहा है।

CSK vs RCB Head to Head Record: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सीएसके का जलवा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरसीबी ने यहां पर आखिरी बार 17 साल पहले मैच जीता था। वह मैच 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र का मैच था। आरसीबी की मौजूदा टीम में सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे। अब वह दूसरी बार सुपरकिंग्स के किले को भेदना चाहेंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
अब तक 33 बार भिड़ंत
आईपीएल में अभी तक सीएसके और आरसीबी 33 मैचों में आमने-सामने हुए हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैच जीता और 11 बार बाजी सीएसके के हाथ लगी है। एक मैच ऐसा भी रहा है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला था। अगर चेन्नई के मैदान में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात करें तो यहां पर दोनों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने आठ बार और आरसीबी ने एक बार जीत हासिल की है। आखिरी बार दोनों आईपीएल 2024 में भिड़े थे जिसमें चेन्नई छह विकेट से विजेता रही थी। आरसीबी ने चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ एकमात्र मैच 21 मई 2008 को जीता था। उस मैच में आरसीबी ने 126 रन बनाए थे। तब कप्तान राहुल द्रविड़ ने 39 बॉल में 47 रन बनाए थे। चेन्नई की टीम 14 रन से वह मैच हार गई थी। आरसीबी की तरफ से अनिल कुंबले ने 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
हर मायने में आगे सीएसके
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में हाइएस्ट टोटल छह विकेट पर 226 रन का रहा है जो 17 अप्रैल 2023 को बेंगलुरु में बना था। वहीं, लोएस्ट टोटल आरसीबी के नाम है जो 23 मार्च 2019 को चेन्नई में बना था। तब आरसीबी ने तीन विकेट खोकर मात्र 71 रन बनाए थे। रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी जीत की बात करें तो यह चेन्नई के नाम है। उसने आरसीबी को 92 रनों से हराया था। वहीं विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 24 मई 2014 कोई बेंगलुरु में आई थी, जब चेन्नई ने आरसीबी को आठ विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम पर हैं, जिन्होंने 33 मैचों में 1053 रन बनाए हैं। जबकि हाइएस्ट स्कोर शिवम दुबे के नाम है। शिवम ने 12 अप्रैल 2022 को आरसीबी के खिलाफ मुंबई में 73 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट सीएसके के जडेजा ने 22 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। जबकि बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम है जिन्होंने सीएसके की तरफ से खेलते हुए 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।