Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Bhuvneshwar Kumar becomes Most wicket taker in IPL History as a pacer beat Dwayne Bravo Jasprit Bumrah at 4th

भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, बन गए IPL में ऐसा करने वाले पहले पेसर; बुमराह हैं चौथे नंबर पर

  • भुवनेश्वर कुमार ने IPL में इतिहास रच दिया है। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ दिया है। ब्रावो रिटायरमेंट ले चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास, बन गए IPL में ऐसा करने वाले पहले पेसर; बुमराह हैं चौथे नंबर पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 में खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इतिहास रच दिया है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है, जो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट रहे थे। अब वे आईपीएल में नहीं खेलते हैं। 

भुवनेश्वर कुमार को सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 18वें सीजन के 20वें लीग मैच में एक विकेट मिला। भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक दिख रहे तिलक वर्मा को चलता किया और इसी के साथ वे आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल पेसर बन गए। भुवनेश्वर कुमार ने 179वें मैच में 184वां विकेट आईपीएल में लिया। इससे पहले ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए थे। भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 48 रन खर्च किए, लेकिन 18वें ओवर में तिलक वर्मा को आउट करके उन्होंने आरसीबी की जीत के दरवाजे खोले थे।

 

ये भी पढ़ें:20 मैचों के बाद ऐसी है IPL पॉइंट्स टेबल, 5-5 बार की चैंपियन टीमों का है बुरा हाल

आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जबकि लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं और तीसरे पायदान पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट निकाले थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वे 134 मैचों में 165 विकेट अब तक निकाल चुके हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर उमेश यादव हैं। उमेश ने 148 मैचों में 144 विकेट निकाले हैं।

आईपीएल में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट

184 विकेट - भुवनेश्वर कुमार (179 मैच)

183 विकेट - ड्वेन ब्रावो (161 मैच)

170 विकेट - लसिथ मलिंगा (122 मैच)

165 विकेट - जसप्रीत बुमराह (134 मैच)

144 विकेट - उमेश यादव (148 मैच)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें