KKR कैप्टन अजिंक्य रहाणे को अब भी प्लेऑफ की उम्मीद, ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया! समझिए क्यों
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अब भी उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच सकती है। वह सकारात्मक रहने की बात कर रहे लेकिन उनकी इस उम्मीद में कितना भरोसा है? टीम का मनोबल न टूटने देने के लिए ऐसा बयान दिया है या वाकई KKR की उम्मीद अभी जिंदा हैं? आंकड़े बता रहे राह मुश्किल है।
चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने की कगार पर है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल में वह 11 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। इसके बाद भी कप्तान अजिंक्य रहाणे को उम्मीद बनी हुई है। केकेआर के अब दो मैच बचे हैं और वह अधिकतम 15 अंक प्राप्त कर सकती है।
रहाणे ने बुधवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि 15 अंकों के आधार पर भी हम क्वॉलिफाई कर सकते हैं। हमें अब भी सकारात्मक सोचना होगा। हमें अभी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए एक टीम के रूप में हमें सकारात्मक रहना होगा, सोचना होगा कि हम अगले दो मैच कैसे जीत सकते हैं। हम बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें एक टीम के रूप में वापसी करने को लेकर पूरा भरोसा है।’
केकेआर की क्वॉलिफिकेशन उम्मीदें इस बात पर भी निर्भर करेंगी कि मुंबई इंडियंस अपने बाकी दोनों मैच हारकर 14 अंकों पर बनी रहे।
रहाणे की उम्मीद में कितना दम?
कोलकाता नाइट राइडर्स के 12 मैच में 11 अंक हैं। अगर वह बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेती है तो 15 अंक के साथ उसका प्लेऑफ में जाना मुश्किल है।
आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स तीसरे और 14 अंक के साथ मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर काबिज है। पंजाब के 3 मैच बचे हैं और अगर उसने एक भी जीत लिया तो उसके पास 17 अंक हो जाएंगे। इसी तरह मुंबई के 2 मैच बचे हैं और एक भी मैच जीतने की स्थिति में वह 16 अंक हासिल कर लेगी।
इस लिहाज से 15 अंक के साथ KKR का प्लेऑफ में जाना चमत्कार ही होगा। इसके लिए उसे न सिर्फ बाकी बचे दोनों मैच जीतने ही होंगे, बल्कि मुंबई और पंजाब के बाकी बचे हर मैच में उनकी हार की भी दुआ करनी होगी। मुंबई और पंजाब के बीच 11 मई को मुकाबला होना है। (भाषा से इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।