Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ajinkya rahane was shocked after hearing the rohit sharma test retirement after ipl match vs csk

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर सुन हैरान रह गए थे अजिंक्य रहाणे

टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके और फिलहाल केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर सुन चौंक गए थे। सीएसके के खिलाफ मैच के बाद जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पूछा, क्या सच में। रहाणे ने कहा कि रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन किया।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 8 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर सुन हैरान रह गए थे अजिंक्य रहाणे

रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने मुंबई और भारतीय टीम के उनके साथी अजिंक्य रहाणे को भी चौंका दिया।

रोहित ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की तब रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में खेल रहे थे। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

नाइट राइडर्स के कप्तान ने ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स से दो विकेट की हार के बाद मीडिया से कहा, ‘ओह, क्या ऐसा है? मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे (संन्यास के बारे में) नहीं पता था।’

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने टेस्ट से क्यों लिया संन्यास? पूर्व कोच ने बताया वर्ल्ड कप कनेक्शन
ये भी पढ़ें:थैंक्यू कैप्टन! एक युग का अंत...रोहित शर्मा के संन्यास पर दिग्गजों ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में हैरान हूं। मुझे नहीं पता था कि उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है। लेकिन मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने वास्तव में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपने खेल में काफी सुधार किया था। उन्होंने हमेशा स्वच्छंद होकर खेलने को प्राथमिकता दी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें