Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table after 20 league matches MI CSK and SRH at bottom DC GT and RCB in Top 3

IPL 2025 के 20 मैचों के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, 5-5 बार की चैंपियन टीमों का है बुरा हाल

  • IPL 2025 के 20 मैचों के पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है, ये जान लीजिए। 5-5 बार की चैंपियन टीमों का हाल बहुत बुरा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स इस समय शीर्ष पर है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 के 20 मैचों के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, 5-5 बार की चैंपियन टीमों का है बुरा हाल

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के कुल 20 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। इन 20 मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है? ये आप भी जान लीजिए। अगर आप पांच-पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के फैन हैं तो आपको ये जानकर झटका लगेगा कि ये टीम इस समय सबसे नीचे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच का हाल तो और भी बुरा है, जो 10 टीमों वाली अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।

आईपीएल के 2025 के सीजन की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो वह टीम टॉप पर है, जिसने कभी टूर्नामेंट नहीं जीता। यहां तक कि टॉप 4 में शामिल चार टीमों में से सिर्फ एक टीम ने ही खिताब जीता है। वहीं, अंकतालिका में आखिरी चार पायदानों पर विराजमान टीमों ने कुल 12 बार ट्रॉफी जीती है। इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसे पहले खिताब का इंतजार है। दिल्ली ने तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है, जो 4 में से तीन मैच जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें:27 की उम्र में क्रिकेट को कहना पड़ा अलविदा, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने क्यों किया ऐसा?

आरसीबी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार है, जिसने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है, जो तीन में से दो मैच जीत चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 5 में है। केकेआर ने चार में से दो मुकाबले जीते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 में से दो मैच जीतने में कामयाब रही है, जो छठे नंबर पर है। सातवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स है, जो 4 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है। आठवें पर मुंबई इंडियंस है, जो 5 में से चार मुकाबले हार चुकी है। चेन्नई ने चार में से तीन मैच हारे हैं और एसआरएच ने पांच में से 4 मुकाबले गंवाए हैं।

IPL 2025 Points Table

पोजिशनटीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
2.गुजरात टाइटन्स4316+1.031
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु4316+1.015
4.पंजाब किंग्स3214+0.074
5.कोलकाता नाइट राइडर्स4224+0.070
6.लखनऊ सुपर जायंट्स4224+0.048
7.राजस्थान रॉयल्स4224-0.185
8.मुंबई इंडियंस5142-0.010
9.चेन्नई सुपर किंग्स4132-0.891
10.सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें