KKR vs PBKS : काश! अजिंक्य रहाणे ने नहीं की होती वो गलती, एक चूक और हार गए जीती बाजी
एक गलती और जीती हुई बाजी पलट गई। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐसी ही एक गलती की। इसका खामियाजा हार के तौर पर भुगतना पड़ा। यह गलती थी खुद के आउट होने पर रिव्यू का फैसला नहीं लेने का।
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को हुआ मुकाबला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम अपने होमग्राउंड पर 16वें ओवर में ही 111 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। वह लगातार दूसरी हार की ओर बढ़ रही थी। कोलकाता की शुरुआत भी बेहद खराब रही लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी से टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। तभी रहाणे से एक गलती होती है। बल्लेबाज के तौर पर भी और कैप्टन के तौर पर भी। वह गलती इतनी भारी पड़ी कि कोलकाता को शिकस्त झेलनी पड़ी। केकेआर के फैंस के दिल से यही निकल रहा होगा- काश! रहाणे ने रिव्यू ले लिया होता।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता के सलामी बल्लेबाज जीत के लिए 112 रन के लक्ष्य का पीछे करने के लिए उतरे। 7 रन के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे। फिर कैप्टन अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच होती है अर्धशतकीय साझेदारी। लक्ष्य छोटा था तो ये साझेदारी कोलकाता के पक्ष में निर्णायक रूप लेने जा रही थी।
7 ओवर में कोलकाता के 2 विकेट पर 60 रन बन चुके थे। तब जीत के लिए 78 गेंदों में सिर्फ 52 रन चाहिए थे और 8 विकेट हाथ में थे। युजवेंद्र चहल आठवां ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर रहाणे ने सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर रघुवंशी ने भी एक रन बनाया। अब रहाणे फिर स्ट्राइक पर थे। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। चहल ने ओवर की चौथी गेंद फेंकी। रहाणे उसकी लाइन मिस कर गए और गेंद उनके पैर से टकराई। चहल ने जोरदार अपील की और अंपायर की उंगली उठ गई। रहाणे और रघुवंशी आपस में कुछ सेकंड चर्चा किए। डीआरएस के काउंटडाउन का टाइमर चल रहा होता है। ऐसा लगता है कि रहाणे रिव्यू लेंगे लेकिन वह पवैलियन की तरफ चल दिए।
बाद में रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर निकल रही थी। यानी अगर रहाणे उस वक्त रिव्यू ले लिए होते तो नतीजे कुछ और ही होते। इसका मलाल उन्हें हुआ भी होगा लेकिन अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत। रहाणे के आउट होते ही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। स्कोरबोर्ड में सिर्फ 15 रन ही जुड़े थे कि उसके 5 और बल्लेबाज आउट हो चुके थे। आखिरकार 15.1 ओवर में कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई और उसे 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।