Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 t20 world cup winner india player gets 259 crore during ipl auction and retention rishabh pant top on list

T20 विश्व चैंपियन भारतीय खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बारिश, वर्ल्ड कप से भी ज्यादा हुई कमाई

  • IPL 2025 : जून में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली विश्व चैंपियन टीम के खिलाड़ियों पर नीलामी और रिटेंशन के दौरान जमकर बारिश हुई है। ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा (27 करोड़) और शिवम को सबसे कम 12 करोड़ मिले हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पिछले सप्ताह खिलाडि़यों की नीलामी हुई, जिसमें भारतीय खिलाड़ी काफी मालामाल हुए। भारत के कई स्टार प्लेयर्स के लिए फ्रेंचाइजी ने जमकर बोली लगाई, जिसमें ऋषभ पंत टॉप पर रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इस बार रिटेंशन और नीलामी के दौरान हाल ही में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को भी अच्छी कीमत मिली है। विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे 15 खिलाड़ियों को कुल 259 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड जीतने पर बोर्ड ने 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी देने का ऐलान किया था।

टी20 विश्व कप 2024 में मौजूद 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पैसे ऋषभ पंत को मिले हैं। जबकि लिस्ट में सबसे कम पैसे शिवम दूबे को मिले हैं। टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रिटेन करने के लिए 21 करोड़ रुपये दिए हैं। मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:नए लुक के साथ लॉन्च हुई भारतीय टीम की नई जर्सी, देखिए पहली झलक

पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ में खरीदा। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ में रिटेन किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 18 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ दिए। मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़, हार्दिक को 16.35 करोड़ और रोहित को 16.30 करोड़ रुपये दिए। दिल्ली कैपिटल्स ने कुलदीप को 13.25 करोड़, गुजरात टाइटंस ने सिराज को 12.25 करोड़ और चेन्नई ने शिवम दूबे को 12 करोड़ रुपये दिए।

भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड जीतने पर बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया था, रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों समेत कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं आईपीएल में कई खिलाड़ियों की प्राइज मनी का दोगुना और पांच गुना मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें