Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI unveils Team India brand new ODI jersey ahead of champions trophy

नए लुक के साथ लॉन्च हुई भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी, देखिए पहली झलक

  • बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इस बार जर्सी में कंधे पर तिरंगा बना हुआ है। लॉन्च के दौरान जय शाह और हरमनप्रीत कौर मौजूद थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय वनडे टीम की नई जर्सी में कंधे पर तिरंगा लगा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में एक कार्यक्रम में नई जर्सी का अनावरण किया।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय महिला टीम पहली बार नई वनडे जर्सी तब पहनेगी जब वह 22 से 27 दिसंबर तक वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "आज नई जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात है और मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे पहनने वाले पहले व्यक्ति हैं।"

उन्होंने कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। मैं लुक पसंद है। कंधों पर तिरंगा बहुत अच्छा लग रहा। स्पेशल वनडे जर्सी मिलने से खुश हूं। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैच खेलेगी, उसके बाद वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें